आधार कार्ड संसोधन फॉर्म की जरूरत आपको तब पड़ती है जब आपके पास को वैलिड id प्रूफ नहीं होता है और आपको आधार कार्ड में कुछ संसोधन कराना होता है। आज कि इस पोस्ट में आपको इस फॉर्म को भरने और इस्तेमाल करने की जानकारी मिलेगी। साथ ही आप Aadhar correction form pdf को भी डाउनलोड कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें: सिविल रिपोर्ट कैसे निकालें
Aadhar correction form
सबसे पहले आपको पता होना चाहिए इस फॉर्म से आप क्या-क्या संसोधन कर सकते हैं और आपको इस फॉर्म का इस्तेमाल कैसे करना है। बात करे इस फॉर्म से संसोधन की तो इस फॉर्म से आप केवल आधार कार्ड में पता, और पिता या पति का नाम ही संसोधन कर पाएंगे। आधार के पीछे साइड में को भी जानकारी होती है आप उसे इस फॉर्म के माध्यम से ठीक कर सकते हैं।
इस फॉर्म के इस्तेमाल की बात करें तो आप इस फॉर्म को ऑनलाइन संसोधन में ही इस्तेमाल कर सकते हैं। आधार संसोधन केंद्र में इस फॉर्म को अब स्वीकार नहीं किया जाता है। तो अगर आपके आधार कार्ड में नंबर लिंक होता है तो इस फॉर्म से पिता या पति के नाम के साथ ही अपना पता भी बदल सकते हैं।
ये भी देखें: आधार में ऑनलाइन संसोधन कैसे करें
Aadhar correction form pdf download
आधार करेक्शन के फॉर्म को आप नीचे डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके उसकी pdf को डाउनलोड कर सकते हैं और उसके बाद आप जानकारी को भर कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Aadhar Correction form kaise bhare
आधार करेक्शन भरते समय आपको नीचे बताई बातो का ध्यान रखना चाहिए:-
- आधार फॉर्म भरते समय किसी भी तरह की कोई overwriting या cutting बिलकुल भी नहीं होनी चाहिए।
- फॉर्म को हमेशा कलर प्रिंट ही करें।
- फोटो पर मोहर लगाते समय ध्यान दे कि मोहर चेहरे पर ना जाए।
- फॉर्म को नीचे दिए गए किसी एक certifier से ही verify कराएं।
- फॉर्म में आपको सभी जानकारी को सही से अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरें।
- फॉर्म भरने की स्टेप-वाई-स्टेप प्रोसेस के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देखें।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। mjpru admission की अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।
#onlinesociety #aadharsansodhanform #aadharcorrectionform