UPI lite: यूपीआई लाइट क्या है और कैसे काम करता है

UPI lite एक नॉर्मल UPI की तरह ही काम करता है यह UPI का एक छोटा वर्जन है, जैसे हम यूपीआई से पेमेंट करते हैं वैसे UPI lite से भी पेमेंट कर सकते हैं लेकिन इससे आप ₹500 तक का पेमेंट बिना किसी यूपीआई पिन को दर्ज किए हुए भी कर सकते हैं तो आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे यूपीआई लाइट क्या है यह कैसे कम कर सकता है और आपके लिए यह कैसे महत्वपूर्ण है।

UPI lite क्या है

तो आपने कभी ना कभी UPI के माध्यम से भुगतान तो किया ही होगा यूपीआई हम कई तरीके के ऐप्स में इस्तेमाल करते हैं जैसे पेटीएम, फोनपे, गूगल पे इन्हीं सभी पेमेंट माध्यमों से हम UPI lite का भी इस्तेमाल कर सकते हैं सभी कंपनियों जैसे पेटीएम, फोनपे, गूगल पे ने अपने-अपने यूपीआई लाइट को लांच कर दिया है, UPI lite में आप अधिकतम ₹2000 को जोड़ सकते हैं और उसके बाद अधिकतम ₹500 तक का भुगतान बिना UPI PIN के कर सकते हैं और 500 से ऊपर का भुगतान आप यूपीआई पिन दर्ज करके कर सकते हैं यूपीआई लाइट एक यूपीआई का ही छोटा वर्जन है इसमें आप एक बार में 2000 तक का बैलेंस जोड़ सकते हैं उसके बाद आप इसे कभी भी पेमेंट कर सकते हैं इसका जो ट्रांजैक्शन है वह आपके बैंक अकाउंट में दिखाई नहीं देगा साथ ही अगर आपका बैंक का सर्वर डाउन रहता है तब भी आप इससे आसानी से पेमेंट कर सकते हैं यूपीआई लाइट का जो भुगतान फेल होने की संभावना है 1% से भी कम रहती है तो UPI lite को असफल ट्रांजैक्शन में कमी लाने के लिए ही तैयार किया गया है।  

ये भी पढ़ें: आधार से कटे पैसे वापस कैसे होंगे

UPI lite कैसे काम करता है 

UPI lite का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास कोई UPI App होना चाहिए जैसे कि पेटीएम, फोनपे, गूगल पे, या फिर कोई जिस ऐप जिसके माध्यम से आप यूपीआई इस्तेमाल करते हैं इस ऐप में आपको एक UPI lite का ऑप्शन देखने के लिए मिल जाता है तो वहां पर आप अधिकतम ₹2000 को एक बार जोड़ सकते हैं यह ठीक वैसे ही काम करता है जैसे हमारा पेटीएम का वॉलेट काम करता है, लेकिन वॉलेट में एक दिक्कत यह रहती है कि आप वॉलेट से उसी मर्चेंट को भुगतान कर सकते हैं जिस कंपनी का आपके पास वॉलेट है, लेकिन UPI lite एक नॉर्मल यूपीआई की तरह ही है, इससे किसी भी मर्चेंट को पेमेंट कर सकते हैं इसमें किसी भी तरीके की कोई दिक्कत नहीं आती है, यह एक नॉर्मल यूपीआई की तरह ही काम करता है बस इसमें आपको पहले पैसे जोड़ने होते हैं, जिसमे आप अधिकतम ₹2000 को जोड़ सकते हैं और उसके बाद आप किसी भी QR पर पेमेंट कर सकते हैं।

UPI lite कैसे काम करता है 

UPI lite को कैसे इस्तेमाल करें

UPI lite का इस्तेमाल करने के लिए आप किसी भी UPI App का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे कि आप अभी हाल फिलहाल में यूपीआई इस्तेमाल कर रहे हैं इस ऐप में आपको एक यूपीआई लाइट का ऑप्शन देखने के लिए मिल जाएगा अन्यथा आप उसमें यूपीआई लाइट को सर्च कर सकते हैं UPI lite सर्च होने के बाद आपको उसमें अधिकतम ₹2000 या फिर काम से कम कितने भी रुपए को जोड़ सकते हैं पैसे जोड़ने के बाद आप किसी भी मर्चेंट को QR स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं, भुगतान करने के लिए आपको ₹500 तक के भुगतान करने के लिए आपको किसी भी तरीके कोई पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी 500 से ऊपर के भुगतान के लिए आप यूपीआई पिन दर्ज करके, यूपीआई की तरह ही यूपीआई लाइट से भी भुगतान कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे निकालें

UPI lite इस्तेमाल करने का क्या फायदा है 

यूपीआई लाइट इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे होते हैं:-

  • UPI lite इस्तेमाल करने से प्रत्येक छोटा-मोटा जो भुगतान होता है उसका ट्रांजैक्शन आपके बैंक अकाउंट में नहीं जुड़ता है।  
  • आप एक सिंगल ट्रांजैक्शन में बैंक से अधिकतम ₹2000 को जोड़ सकते हैं और उसके बाद कितने भी मर्चेंट को छोटी-छोटी रकम में भुगतान कर सकते हैं इसका कोई भी लेनदेन आपके बैंक स्टेटमेंट में दिखाई नहीं देगा।
  • जब आपका बैंक अकाउंट का सर्वर चल रहा हो उसे समय आप अपने UPI lite में पैसे जोड़ सकते हैं उसके बाद अगर आपका बैंक का सर्वर डाउन होता है उसके बाद भी आप UPI lite से पेमेंट कर सकते हैं उसमें आपको कोई दिक्कत देखने के लिए नहीं मिलेगी।
  • UPI lite से पेमेंट करते समय जो हमारा भुगतान फेल होने की संभावना रहती है वह 1% से भी कम रहती है।
  • UPI lite इस्तेमाल करने से आप बहुत ही जल्द भुगतान कर सकते हैं क्योकि यहाँ पर 500 रुपये तक के भुगतान पर UPI PIN दर्ज करने की जरुरत नहीं पड़ती हैं।
  • UPI lite सामान्य UPI की तरह ही हर जगह काम करता है, इससे आप किसी भी QR पर पेमेंट कर सकते हैं।

FAQ

क्या यूपीआई लाइट इस्तेमाल करने के लिए हमें कोई चार्ज देना होगा?

नहीं, यूपीआई लाइट एक फ्री सर्विस है जैसे आप किसी भी यूपीआई एप के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

यूपीआई लाइट इस्तेमाल करने के लिए क्या करना होगा?

इसके लिए आप किसी भी पहले से मौजूद App में ही यूपीआई लाइट को सर्च करके उसमें बैलेंस को जोड़ सकते हैं और UPI lite का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यूपीआई लाइट में अधिकतम कितने पैसे जोड़ सकते हैं?

यूपीआई लाइट में आप अधिकतम ₹2000 और न्यूनतम कितने भी रुपए को जोड़ सकते हैं।

क्या यूपीआई लाइट से पेमेंट करते समय हमें यूपीआई पिन दर्ज करना होगा?

अधिकतम ₹500 का भुगतान करने के लिए आपको किसी भी यूपीआई पिन दर्ज करने की जरूरत नहीं है, 500 से ऊपर का भुगतान करने के लिए आपको अपना यूपीआई पिन दर्ज करना पड़ेगा।

यूपीआई लाइट में हम पैसे कैसे जोड़ सकते हैं?

यूपीआई लाइट में पैसे जोड़ने के लिए वॉलेट की तरह ही, जिस भी बैंक से आप यूपीआई इस्तेमाल करते हैं उसका पिन डालकर अपने UPI lite में पैसे जोड़ सकते हैं।

यूपीआई लाइट इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा क्या है?

UPI lite इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा है इसमें कोई भी पेमेंट फेल नहीं होता है और आप इससे छोटे पेमेंट बहुत ही आसानी से कर पाएंगे।

हम यूपीआई लाइट इस्तेमाल क्यों करें?

अगर आपको दिन में छोटे-छोटे भुगतान जैसे ₹10- ₹20 का भुगतान करने की जरूरत पड़ती रहती है तो आप एक बार में ही यूपीआई लाइट में पैसे को जोड़ सकते हैं और उसके बाद छोटे-मोटे भुगतान को आसानी से बिना पिन दर्ज किया भुगतान कर सकते हैं।

पोस्ट को यहाँ तक पड़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद !

#upilite #whatisupilite

Leave a Comment