अगर आप एक असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं यानी की आप मजदूरी करते हैं तो ऐसे में आप श्रमिक कार्ड (लेबर कार्ड) बनवा कर इसका लाभ ले सकते हैं। श्रमिक कार्ड में श्रमिकों को काफी लाभ दिए जाते हैं। इससे श्रमिक के बच्चे होने पर लाभ मिलता और लड़की शादी में भी अनुदान मिलता है। अगर श्रमिक की कभी मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में श्रमिक के परिवार को 2 लाख की धनराशि प्रदान की जाती है। आज की इस पोस्ट में बात करेंगे की आप UP Labour Card कैसे बनवा सकते हैं।
श्रमिक कार्ड बनाने की पात्रता
- 18-60 वर्ष के बीच उम्र।
- भवन एवं सन्निर्माण में मजदूरी कार्य करता हो।
- बीते साल कम से कम 90 दिन निर्माण कार्य किया हो।
- निर्माण कार्य का सत्यापन किसी ठेकेदार या भवन निर्माण मालिक से कारना होगा।
UP Labour Card के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
अगर आप लेबर कार्ड को बनवाना चाहते हैं तो आप नीचे लिखे डॉक्युमेंट्स की जरुरत पड़ेगी।
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक के परिवार के आधार कार्ड
- आवेदक बैंक की पासबुक
- स्व प्रमाणित घोषणा पत्र
- नियोजन प्रमाण पत्र
ये भी पढ़ें: नियोजन प्रमाण पत्र क्या होता है
UP Labour Card online
अभी जुलाई 2024 तक की बात करें तो लेबर कार्ड का काम अभी बंद चल रहा है। पहले https://upbocw.in लेबर के लिए आवेदन और नवीनीकरण किया जाता था लेकिन इलेक्शन शुरू होने से पहले इस वेबसाइटन ने काम करना बन कर दिया था। विभाग द्वारा इसके लिए एक नई वेबसाइट का बनाई गयी है। लेकिन इस पर अभी लेबर ऑनलाइन की प्रोसेस को शुरू नहीं किया गया है। अगस्त 2024 तक इस वेबसाइट पर श्रमिक कार्ड ऑनलाइन शुरू होने की संभावना है। जैसे ही लेबर कार्ड की प्रोसेस शुरू होती है। पात्र श्रमिक ऑनलाइन आवेदन करके अपने लेबर कार्ड को बनवा सकते हैं।
नोट: सरकारी वेबसाइट बंद होने के फयदा के साइबर ठग उठाने की कोशिश रहे है ऐसे में कुछ ठगो ने लेबर कार्ड आवेदन की कुछ लोकल वेबसाइट बना ली है आपको ऑनलाइन करने से पहले ध्यान रखना है कि https://uplabour.gov.in श्रमिक कार्ड की नई और असली वेबसाइट हैं।
जैसे ही लेबर कार्ड बनने के लिए वेबसाइट से आवेदन शुरू होंगे आपको हमारी तरफ से अपडेट मिल जायेगा। इसके लिए आप हमारी टेलीग्राम चैनल को फॉलो कर सकते हैं।
आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी। पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें।
#labourcard #shramikcard