Unmarried Certificate pdf download-अविवाहित प्रमाण पत्र कैसे बनाये।

Unmarried Certificate (अविवाहित प्रमाण पत्र) की जरुरत आपको अधिकतर उस नौकरी में जरुरत पड़ती है जिसमे केवल अविवाहित आवेदन कर सकते हैं। तो आ जब अपने डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए जाते हैं तो उस समय आपको अविवाहित प्रमाण पत्र देना होता है। इस प्रमाण पत्र के लिए आपके ग्राम प्रधान या वार्ड मेंबर ही सत्यापित कर सकते हैं इसके अलावा आप इसे MLA/MP या चैयरमेन से भी सत्यापित करा सकते हैं। आज की इस पोस्ट में आपको अविवाहित प्रमाण पत्र बनाने की प्रोसेस का पता चलेगा साथ ही आप Unmarried Certificate pdf download करके भी इसे पेन से भरके भी बनवा सकते हैं।

अविवाहित प्रमाण पत्र कैसे बनाये

अविवाहित प्रमाण पत्र में आवेदक की पर्सनल जानकारी के साथ इस बात का सत्यापन होता है कि आवेदन की अभी शादी नहीं हुयी है यानी की आवेदक अभी अविवाहित है। इस बनाने के लिए आप नीचे दिए हुए M.S. Word फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं और उसके बाद आप इसमें अपने जानकारी को दिए हुए कॉलम में भरके प्रिंट कर सकते हैं।

download pdf 24
unmarried certificate word file

Unmarried Certificate kaise banaye

  • सबसे पहले आपको Download पर क्लिक करके word फाइल को डाउनलोड कर लेना है।
  • कंप्यूटर से इस फाइल को ओपन करके अपने हिसाब से सभी जानकारी में बदलाव कर लेना है।
  • सभी जानकारी ठीक होने पर इस फॉर्म को प्रिंट कर लेना है।
  • फॉर्म पर एक फोटो को लगा देना है।
  • अपने गांव के प्रधान से फॉर्म पर मोहर लगा देना है और शहरी क्षेत्र के लिए वार्ड मेंबर या चेयरमैन के हस्ताक्षर करा लेंगे।
  • आपका अविवाहित प्रमाण पत्र बन कर तैयार है।

UPPCL: Bijli ka bill kaise nikale

Unmarried Certificate pdf download

अगर आप टाइप करके अविवाहित प्रमाण पत्र को नहीं बनवाना चाहते हैं तो आप इसकी पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद आपको सभी जानकारी को पेन से भर लेना है।

download pdf 24
Unmarried Certificate pdf download

Unmarried Certificate pdf kaise bhare

  • सबसे पहले आपको डाउनलोड पर क्लिक करके पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर लेना है।
  • पीडीऍफ़ को आसानी से प्रिंट कर सकते हैं। जिसमे सभी जानकारी खाली होगी।
  • सबसे पहले आपको फॉर्म पर एक फोटो लगा देना है।
  • अब आपको सबसे पहले अपना नाम और पिता का नाम भरना है उसके बाद अपने पते की जानकारी को भर देना है।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको इस पर ग्राम प्रधान से हस्ताक्षर करा लेना है।

Sewayojan Registration कैसे करें

पोस्ट से सम्बंधित सभी जानकारी इस पोस्ट में बता दी गई है बाकी किसी भी क्वेश्चन के लिए कमेंट बॉक्स में स्वागत है। बाकी अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।

आशा करते हैं पूरी प्रॉसेस आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

#onlinesociety #unmarriedcertificate

Leave a Comment