ये काम नहीं किया तो रुक सकती है सम्मान निधि की 17वीं किश्त

इलेक्शन 2024 खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री जी ने सम्मान निधि की 17वीं किश्त की घोषणा की है और जल्द ही सम्मान निधि की किश्त लाभार्थियों के खाते में भेजी जाएगी। ऐसे में आपको अपने सम्मान निधि में कुछ बातों का ध्यान रखना है जिससे की आपकी सम्मान निधि बिना की रुकाबट के आपके खाते में प्राप्त हो सके।

pm kisan samman nidhi 17th installment

स्टेटस चेक करें

अगर आपके सम्मान निधि के लिए नया आवेदन किया है या आप पुराने लाभार्थी है तो आपको सबसे पहले अपने सम्मान निधि का स्टेटस चेक कर लेना चाहिए। सम्मान निधि का स्टेटस चेक करने से आपको उसकी जानकारी मिल जाएगी और किसी भी तरह की प्रोब्लम होने पर आप उसे ठीक भी करा सकते हैं। स्टेटस चेक करने लिए आपको pmkisan app को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है या आप pmkisan.gov.in से भी अपने स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

pm kisan samman nidhi 17th installment

सम्मान निधि का स्टेटस चेक करने पर आपको उसमे 3 parameter दिखाई देंगे और तीनो में yes होना चाहिए तभी आपको सम्मान निधि की 17वीं किश्त आपके खाते में आ पायेगी।

अगर एक भी जगह पर आपका NO होता है तो आपको उसे ठीक करना पड़ेगा। आगे आप समझ सकते हैं कि सभी जगह yes करने के लिए आपको क्या करना होगा।

ये भी पढ़ें: सरकार दे रही है विकलांगो को 10,000 लोन

Status में No होने पर ऐसे करें ठीक

  1. Land Record seeding status अगर No दिखाई दे रहा है तो इसे ठीक करने के लिए आपको अपने हल्के के लेखपाल से मिलना होगा। उन्हें आपको अपनी खतौनी और आधार देना है। जिससे की आपकी भूमि का सत्यापन हो सके। लेखपाल के द्वारा भूमि का सत्यापन होने पर आपके स्टेटस में आपको 8-10 दिन में Yes दिखाई देने लगेगा।
  2. Aadhar seeding with bank Account status में अगर No दिखाई दे रहा है तो इसके लिए आपको अपने बैंक में आधार dbt का फॉर्म भरना होगा। इसके लिए आप post payment bank में खाता भी खुलवा सकते हैं। तुरंत ही dbt चेक करने के लिए आपको myaadhar में login करके चेक करना है। सफलतापूर्वक dbt होने पर 15-20 दिन में आपके स्टेटस में Yes दिखाई देने लगेगा।
  3. eKyc Status में यदि No दिखाई दे रहा है तो इसके लिए आप ऑनलाइन ही kyc कर सकते हैं इसके लिए आप pmkisan app को डाउनलोड कर सकते हैं या किसी भी नजदीकी csc केंद्र पर भी जाकर करा सकते हैं।

तो इस तरह से आप अपने status में तीनो जगह पर yes करा सकते हैं यदि कही पर no आ रहा है तो आप उसे भी ऊपर बताये तरीके से ठीक करा सकते हैं।

आशा करते है आपको पोस्ट में बताई जानकारी हेल्पफुल रही होगी। अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

Leave a Comment