Free cibil Report: सिविल रिपोर्ट कैसे निकालें और प्रिंट करे

अपने पहले कितने लोन लिए हैं कितने कितने क्रेडिट कार्ड लिए हैं क्रेडिट कार्ड का भुगतान कैसे किया है लोन का भुगतान कैसे किया है इन्हीं सब की history होती है हमारी cibil report. अगर आप कोई लोन लेते हैं या नया क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो आपसे सिविल रिपोर्ट मांगी जाती है। आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Free cibil Report कैसे निकालें और प्रिंट करे।

TopicCibil Report
Fee0/-
DocumentsMobile, E-mail, Pan card
official websitewww.cibil.com
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड के फयदे और नुकसान
Print Your CIBIL Report

Free cibil Report

किसी भी person की सिविल रिपोर्ट निकालने के उसकी कुछ न कुछ सिबिल हिस्ट्री होनी चाहिए, बिना सिविल हिस्ट्री के आप ऑनलाइन सिविल रिपोर्ट नहीं निकल सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन फ्री में अपनी सिबिल रिपोर्ट को प्राप्त करना चाहते हैं तो आगे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको cibil की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Get free cibil score & report पर क्लिक करें।
  • बेसिक जानकारी को भर कर अपने एक अकाउंट बना लें।
  • बनाये गए अकाउंट वाली ईमेल और पासवर्ड से लॉगिन कर लें।
  • आपके सामने आपका सिविल स्कोर आ जायेगा।
  • बायीं तरफ में CIBIL Report पर क्लिक करें।
  • आपका सामने आपकी पूरी CIBIL Report आ जाएगी।
  • इस रिपोर्ट में आप सभी जानकारी को डिटेल में चेक कर सकते हैं।
  • Print your CIBIL Report पर क्लिक करके आप इसे प्रिंट कर सकते हैं।

आशा करते हैं कि आप ऊपर बताई गयी प्रोसेस से सिविल रिपोर्ट को निकलना सीख गए होंगे, और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देखें।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। mjpru admission की अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

#creditscore #cibilscore #cibilreport

Leave a Comment