सरकार ने हाल में ही फार्मर रजिस्ट्री के लिए लांच किया है जिसके माध्यम से सभी किसानो की फार्मर रजिस्ट्री करना अनिवार्य कर दिया गया है लेकिन अभी फार्मर रजिस्ट्री करने पर वेबसाइट व्यस्त चल रही है और ऑनलाइन आवेदन करने पर Farmer Registry Error 429:: eSign Server is busy at the moment देखने को मिल रही है जिसकी वजह से सभी किसानो को अपनी रजिस्ट्री करने पर काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। इस पोस्ट में इस प्रॉब्लम का समाधान मिल जायेगा।
फार्मर रजिस्ट्री क्यों जरूरी है?
Farmer Registry किसानो को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ देने के लिए अनिवार्य है। इसमें फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, और अन्य कृषि सब्सिडी शामिल हैं।
अगर आपने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, तो आप इसे पूरे वर्ष कभी भी कर सकते हैं।
फार्मर रजिस्ट्री के लाभ
- सरकारी योजनाओं का लाभ: फसल बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना और सब्सिडी जैसी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्री जरूरी है।
- आधुनिक तकनीक तक पहुंच: किसानों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए कृषि संबंधित सलाह, बीज, और उपकरणों की जानकारी मिलती है।
- क्रेडिट सुविधा: पंजीकृत किसानों को कृषि ऋण और अन्य वित्तीय सहायता प्राप्त करने में आसानी होती है।
Farmer Registry Error 429
जो भी किसान farmer registry कर रहे हैं तो उनका रजिस्ट्रेशन अब आसानी से होने लगा है। रजिस्ट्रेशन के बाद आसानी से लॉगिन करके पर्सनल जानकारी भी भरी जा रही है और भूमि का विवरण भी आसानी से जुड़ने लगा है। जो लोग CSC से कर रहे हैं वो भी यहाँ तक आसानी से सभी जानकारी को भर रहे हैं। लेकिन पूरा फॉर्म भरने के बाद जैसे ही आप आवेदन को सेव करते हैं और eSign के लिए आगे बढ़ते हैं तो आपको Error 429:: eSign Server is busy at the moment प्रॉब्लम देखने के लिए मिल रही है। ये वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आने से आधार सर्वर डाउन होने की वजह से आ रही है तो अब हम आपको इसका समाधान बताते हैं।
Farmer Registry Last Date क्या है
Error 429:: eSign Server is busy at the moment, Solution
स्टेप 1: आप जो भी आवेदन कर रहे हैं, चाहे आप CSC से कर रहें हैं या फिर किसान का रजिस्ट्रेशन करके डायरेक्ट आवेदन कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले किसान की सभी जानकारी को भरके भूमि का विवरण जोड़ देना है और उसके बाद आपको ‘save as draft’ पर क्लिक करके अपने आवेदन का draft सेव कर लेना है जिससे की वेबसाइट में प्रॉब्लम आने पर आपको बार बार सभी जानकारी को न भरना पड़े।
स्टेप 2: अपने आवेदन का draft सेव करने के बाद आपको eSign के लिए आगे बढ़ना है। अब आपको घोषणा को सेलेक्ट करके eSign पर क्लिक करना है। अगर आपका फॉर्म आगे बाद जाता है तो आप आसानी से अपने आवेदन का eSign करके फार्मर रजिस्ट्री को पूरा कर सकते हैं। लेकिन यहाँ अगर आपको Error 429:: eSign Server is busy at the moment देखने को मिलता है तो आप बताये हुए समाधान से अपनी समस्या का हल कर सकते हैं।
Solution 1: ये प्रॉब्लम आधार सर्वर और फार्मर रजिस्ट्री का सर्वर डाउन होने की वजह से आ रही है तो आप रात में eSign की प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं या फिर सुबह जल्दी भी इस प्रोसेस को कर सकते हैं। दिन में वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से ये दिक्कते आ रही है।
Solution 2: पूरी प्रोसेस को करने के बाद आपको घोषणा को सेलेक्ट करके जल्दी-जल्दी eSign पर क्लिक करते रहने है वेबसाइट पर आपको error भी दिखता रहेगा लेकिन आपको बार-बार सामान प्रोसेस को करना है उसके बाद आपका reload होगा और अब आपको बार-बार पेज को रिफ्रेश करना है जिससे आप सीधे eSign वाले page पर पहुंच जायेंगे और आप फार्मर रजिस्ट्री को आसानी से eSign कर सकते हैं।
निष्कर्ष
Farmer Registry वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से इस तरह की कठनाई देखने को मिल रही है। इससे निपटने के लिए लगातार वेबसाइट पर अपडेट चालू है, जल्द ही ये समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। हम आपको सलाह की कुछ दिन का इंतज़ार करें और किसी भी झूठी आखिरी तारीख के चक्कर में फस कर जल्दवाजी न करें। फार्मर रजिस्ट्री 1-2 महीने में बंद होने वाली नहीं है इसे पूरा करने के लिए सालो का समय लगेगा। तो आप इंतज़ार करें और ठीक से सर्वर काम करने लगे तो आप अपनी फार्मर रजिस्ट्री को कर सकते हैं।
आशा करते हैं पूरी प्रॉसेस आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।
#onliensociety #farmerregistryerror #farmeresignerror