Divyangjan dukan Loan: यू०पी० सरकार दे रही है विकलांगो को 10,000 लोन

Divyangjan dukan योजना यू० पी० सरकार की तरफ से चलायी जान वाली एक योजना है जिसमे विकलांग अपनी दूकान खोलने के लिए 10,000 का लोन 4% की दर पर दिया जायेगा जिसमे 2,500 की सब्सिडी सरकार देगी और बाकी 7,500 का भुगतान लाभार्थी करना होगा। आज की इस पोस्ट में आप Divyangjan dukan Loan के बारे में डिटेल में जानेंगे।

TopicDivyangjan dukan Loan
Fee0/-
DocumentsPhoto, Aadhar Card, Bank Passbook, Pancard
Disability Certificate, Income Certificate
official websitewww.divyangjandukan.gov.in

दिव्यांगजन दुकान लोन की पात्रता

  • उत्तर प्रदेश का मूल निवासी
  • 40% से अधिक विकलांगता
  • 18-60 उम्र
  • लाभार्थी के ऊपर पहले से कोई लोन न हो
  • गरीबी रेखा से दोगने से से कम का आय प्रमाण पत्र

ये भी देखें: विकलांग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनेगा

Divyangjan dukan Loan online

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:-

  • ऑनलाइन के लिए आपको ऊपर दे गयी वेबसाइट पर क्लिक कर देना है।
  • पंजीकरण पर पर क्लिक कर देना है और New Entry form पर क्लिक कर देना है।
  • आपका फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको सभी जानकारी को भर देना है।
  • सभी मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना है और submit कर देना है।
  • आपके सामने एक आवेदन संख्या आ जाएगी। जिसे आपको लिख लेना है।
  • अब आपको login पर क्लिक करके योजना और जिला नाम सेलेक्ट करके Registration No. को भरके लॉगिन करना है।
  • अपने द्वारा भरे आवेदन की जानकारी को ध्यान से चेक करें।
  • सभी जानकारी को चेक करने के बाद आपको अपने आवेदन को final submit कर देना है।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको फॉर्म का प्रिंट निकाल लेना है।
  • फॉर्म में सभी डाक्यूमेंट्स को लगा कर विकास भवन में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में जमा कर देना है।
Divyangjan dukan Loan online

Divyangjan dukan Loan Process

इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद आपको इस फॉर्म को विकास भवन में  दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में सभी डाक्यूमेंट्स को लगा कर जमा कर देना है। जमा करने के बाद आपके फॉर्म की समीक्षा की जाएगी। अगर आप इस लोन के लिए पात्र पाए जाते हैं तो आपके लोन पास कर दिया जायेगा और लोन की राशि आपके खाते में क्रेडिट कर दी जाएगी। लोन मिलने के बाद आप समय से किश्त जमा करें और सरकार द्वारा दी जाने वाली 2,500 की सब्सिडी का लाभ उठाये।

ये भी पढ़ें: आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करें

आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

#divyangjandukan #onlinesociety

Leave a Comment