आज की इस पोस्ट में बाद करेंगे character certificate download problem के बारे में। अगर आपने करैक्टर सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और सर्टिफिकेट की स्थिति स्वीकृत दिखाई दे रही है उसके बाद भी आपका करैक्टर सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं हो रहा है तो आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे होगा।
Character Certificate Status
करैक्टर सर्टिफिकेट ऑनलाइन करने के बाद आपको समय-समय पर उसका स्टेटस चेक करते रहना है। जिससे आपको अपने सर्टिफिकेट की नवीनतम स्थिति पता लगती रहेगी और जब भी आपका सर्टिफिकेट बन जायेगा तो आपका आवेदन की स्थिति में स्वीकृत लिख आ जायेगा। उसके बाद आप अपने सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें
करैक्टर सर्टिफिकेट आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए cctnsup.gov.in को खोलना है। लॉगिन के नीचे आपको प्रमाण पत्र सत्यापन का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। अब service में character certificate को सेलेक्ट करके आवेदन संख्या को दर्ज कर देंगे और search पर क्लिक कर देंगे। आपके आवेदन की नवीनतम स्थिति आपको दिखाई दे जाएगी।
Character certificate download problem
आपने अपने करैक्टर सर्टिफिकेट की स्थिति चेक कर ली और उसमे आपके सर्टिफिकेट की स्थिति स्वीकृत दिखाई दे रही है। अब आप UPCOP App में जा कर सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने की कोशिश कर रहे है। तो वहां पर some went wrong दिखाई दे रहा है। और आप अपने सर्टिफिकेट को डाउनलोड नहीं कर पा रहे है। इस केस आपका करैक्टर सर्टिफिकेट बन तो गया है लेकिन SP द्वारा अपलोड नहीं किया गया है। जब तक आपका सर्टिफिकेट sp द्वारा अपलोड नहीं होगा तब तक आप स्वीकृत होने के बाद भी डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।
इसे चेक करने के लिए आपको cctnsup.gov.in वेबसाइट पर ही आ जाना हैं। और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है। login करने के बाद आपको खोज की स्थिति पर क्लिक करना है। सर्विस प्रकार में चरित्र प्रमाण पत्र और वर्ष में आवेदन की साल को सेलेक्ट करके आवेदन संख्या दर्ज कर देंगे और खोजें पर क्लिक कर देंगे। आपके आवेदन की स्थिति आपको दिखाई देगी। जिसमे आपको नीच प्रिंट क्लिक कर देना है। उसके बाद आपको इस आवेदन की मुख्य स्थिति दिखाई देगी। अगर आपका सर्टिफिकेट तैयार है तो pdf आ जाएगी जिसे आपको प्रिंट कर लेना है अन्यथा यहाँ पर error msg आ जायेगा। वर्तमान पते के SP द्वारा प्रमाणपत्र अपलोड नहीं किया गया है।
ये है मुख्य वजह इसकी वजह से वजह से आपका सर्टिफिकेट स्वीकृत होने के बाद भी डाउनलोड नहीं हो रहा है।
Character certificate download problem solution
इसका को ऑनलाइन या सीधा समाधान नहीं है। पहला तरीका तो ये है की आप इंतज़ार करे अगर आपका सर्टिफिकेट की स्थिति स्वीकृत आ रही है तो 3-4 दिन में आपका सर्टिफिकेट SP द्वारा अपलोड कर दिया जायेगा। उसके बाद आप आसानी से उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
दूसरा तरीका है ये है कि अगर आपको थोड़ा ज्यादा जल्दी है इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने की तो आप अपने जिले के SP ऑफिस में जा सकते हैं और अपनी प्रॉब्लम को बता कर जल्द से जल्द सर्टिफिकेट को upload करने की request कर सकते हैं। इसका अलावा और कोई तीसरा तरीका नहीं है सर्टीफिकेट को को जल्दी डाउनलोड करने का।
आशा करते है आपको पूरी जानकारी अच्छे से समझ में आ गयी होगी। पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। हमसे जुड़ने के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।
FAQ
यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?
यूपी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको UPCOP App में लॉगिन करके download पर क्लिक करना है और अपना आवेदन संख्या को भरके download पर क्लिक कर देना है।
चरित्र प्रमाण पत्र कितने दिन में बनकर आ जाता है?
चरित्र प्रमाण पत्र 10-15 दिन में बनकर आ जाता है। बाकी आपके थाने से जितनी जल्दी अप्रूवल मिल जाता है उतनी जल्दी आपका सर्टिफिकेट बन जाता है।
क्या मुझे दो बार चरित्र प्रमाण पत्र मिल सकता है?
चरित्र प्रमाण पत्र की वैधता 1 साल की होती है। एक बार सर्टिफिकेट को बनने के बाद आप उसे कितनी भी बार डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके सर्टिफिकेट में कुछ गलती हो जाती है तो आप दोबारा बनवा सकते हैं।
पुलिस वेरिफिकेशन स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें उत्तर प्रदेश?
करैक्टर सर्टिफिकेट आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए cctnsup.gov.in को खोलना है। लॉगिन के नीचे आपको प्रमाण पत्र सत्यापन पर क्लिक करना है। अब service में character certificate को सेलेक्ट करके आवेदन संख्या को दर्ज कर search पर क्लिक कर देंगे। आपके आवेदन की नवीनतम स्थिति आपको दिखाई दे जाएगी।
थाने से चरित्र प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं?
थाने से सीधे तौर पर कोई भी सर्टिफिकेट नहीं बनता है उसे आपको पहले ऑनलाइन करना होता है ऑनलाइन करने के बाद थाने से प्रमाण पत्र का सत्यापन होने क के बाद चरित्र प्रमाण पत्र बनकर तैयार होता