RTE admission 2023-24: प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन कैसे होगा

आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि RTE admission 2023-24 में प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन की प्रोसेस क्या रहेगी और क्या क्या डाक्यूमेंट्स की आपको जरुरत पड़ेगी और कौन-कौन इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और RTE क्या होता है |

RTE क्या होता है

RTE (Right to Education) शिक्षा का अधिकार, अगर में आपको सादा भाषा में समझाने का प्रयास करू तो 2009 में एक कानून बनाया गया जिसके तहत शिक्षा को हर बच्चे का अधिकार बताया गया और कक्षा 8 तक की शिक्षा सभी बच्चो के लिए अनिवार्य कर दी गयी और अब सभी प्राइवेट स्कूल में प्री प्राइमरी व कक्षा-1 की सभी उपलब्ध सीटों में 25% सीटे सरकार द्वारा गरीब बच्चो के लिए रिज़र्व रहती है जिसमें कोई भी जो RTE के तहत पात्र है वो आवेदन करके फ्री में एडमिशन ले सकता है|

प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है

सबसे पहले बात करे कि प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है तो इसमें 2 तरह के लोगो को शामिल किया जाता है|

1.अलाभित समूह: अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़ा वर्ग,निःशक्त अथवा विकलांग बच्चा, एच०आई०वी० अथवा कैंसर पीड़ित अभिभावक का बच्चा,निराश्रित/बेघर बच्चा,ट्रांसजेंडर
2.दुर्बल वर्ग: जिसके माता-पिता या संरक्षक की अधिकतम वार्षिक आय रूo 1 लाख तक हो,विकलांगता / वृधावस्था / विधवा पेंशन प्राप्तकर्ता

ये पढ़ें: पैन कार्ड में पूरा नाम कैसे बदलें

प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन के लिए जरुरी कागज

  • छात्र/छात्रा का पासपोर्ट फोटो
  • छात्र/छात्रा का जन्म प्रमाण पत्र/ आंगनवाड़ी की रिपोर्ट/ जन्म प्रमाण पत्र का एफिडेविट
  • छात्र/छात्रा का आधार कार्ड (यदि है तो)
  • पते का प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/ मूल निवास)
  • आय प्रमाण पत्र/ जाति प्रमाण पत्र

RTE admission 2023-24

RTE Admission की बात करें तो ये प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन रहती हैं जिसमे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, उसके बाद BSA में फॉर्म का सत्यापन करा कर लिस्ट तैयार करके लाटरी द्वारा बच्चो का चयन किया जाता हैं|

हर राज्य की अपनी वेबसाइट होती है जिस पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, अपने राज्य की वेबसाइट जानने के लिए google पर RTE UP (अपने राज्य) का नाम सर्च करें, जिसके बाद पहले लिंक पर आपको अपने राज्य की वेबसाइट देखने के लिए मिल जाएगी|

RTE admission 2023-24

RTE 25 admission Online

अब में आपको RTE 25 admission यानी उत्तर प्रदेश में प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन लेने की प्रोसेस बतायूँगा|

सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है|

RTE 25 admission Online

वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करना है, उसके बाद आपके सामने लॉगिन विंडो खुल जाएगी, उसके ऊपर एक New Registration का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर लेना है|

ये भी पढ़ें: बच्चे की उम्र कैसे निकालें

प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन कैसे होगा

New Registration पर क्लिक करने के बाद आपकी रजिस्ट्रेशन विंडो खुल जाएगी जिसमे आपको सभी जरुरी जानकारी को भरते हुए, अपने आय प्रमाण पत्र या फिर जाति प्रमाण पत्र को अपलोड कर देना है और रजिस्टर पर क्लिक कर देना, उसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा, जिसके बाद आपको complete application पर क्लिक करना है|

अब आपको इसमें सभी जरुरी जानकारी को भरते हुए, सभी डॉक्यूमेंटंस को अपलोड करना होगा, डाक्यूमेंट्स को आप 100 kb से काम में अपलोड करना होगा, डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद आपको submit & preview पर क्लिक कर देना है|

ये भी पढ़ें: घर बैठे लाइसेंस कैसे बनाये

rte 25 admission

अब आपका प्रिंट ओपन हो जयेगा जिसमे आपको सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक कर लेना, उसके बाद कुछ करेक्शन करना है तो edit पर क्लिक करें, सब कुछ ठीक होता है तो lock and final print पर क्लिक कर देना है, जिससे आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा और बाद में आपको इसे प्रिंट कर लेना है|

अब आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा|

RTE 25 admission Online करने के बाद क्या करना है

एडमिशन के लिए ऑनलाइन करने के बाद आपको प्रिंट को संभाल कर रख लेना है, फॉर्म की लास्ट डेट होने के बाद सभी फॉर्म का BSA द्वारा निरीक्षण किया जाता है, कोई 2 आवेदन करता है तो उसका सभी आवेदनों को निरस्त कर दिया जाता है, और जिन लोगो के फॉर्म ठीक होते है उनकी हर जिले स्तर पर लिस्ट तैयार की जाती है जिसमे सिस्टम द्वारा एक उपलब्ध सीटो के सापेक्ष लाटरी निकली जाती है|

RTE 25 admission लिस्ट में नाम आ जाने के बाद क्या करना है

अगर लाटरी द्वारी तैयार लिस्ट में अगर आपका नाम आ जाता है तो आपको लिस्ट के उसी पेज को प्रिंट करके साथ ही अपने आवेदन का स्टेटस प्रिंट, जो डाक्यूमेंट्स अपलोड और साथ ही अभिभावक की पासबुक ले कर आपको BSA ऑफिस में जाना होगा , जहाँ से आपके सभी डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करके लिस्ट पर मोहर लगाकर दे दी जाएगी जिसे आप सम्बंधित स्कूल में ले जा कर अपनी प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं|

और डिटेल्स में समझने के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं

पोस्ट से जुड़े सवाल व सुझाव कमेंट करें

धन्यवाद

#onlinesociety #rte #rte25 #rteonlineform #rte2023

Leave a Comment