आज की इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसे free tool के बारे में बतायूँगा जिससे आप बहुत आसानी से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से अपनी age Calculate कर पाएंगे साथ ही में आपको मोबाइल में भी Age Calculator के बारे में बातयूंगा|
Age कैलकुलेशन की जरुरत क्यों पड़ती है
उम्र की गणना आपको कई जगह पर करने की जरुरत पड़ सकती है, जैसे आपको अपनी age केवल दिनों में calculate करनी है या फिर शादी के लिए पूरे दिन और महीने की स्पष्ट जरुरत है|
Age Calculation की जरुरत सबसे ज्यादा जरुरत आपको की नौकरी में ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरते समय पड़ती है, कई बार ऑफलाइन फॉर्म भरते समय आपको, अपनी जन्म तिथि न भर के किसी निर्धारित दिनांक को आपकी उम्र बर्ष और महीने में पूछी जाती है या फिर कभी ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको किसी तारीख के लिए अपनी उम्र की बर्षो में जरुरत पड़ सकती है ये कुछ खास वजह से आपको age calculate करने की जरुरत पड़ सकती है |
Age Calculator
अगर आप कंप्यूटर या फिर लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं, तो आप Age Calculator नाम का एक सॉफ्टवेयर इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि फ्री, ऑफलाइन और बिना किसी intallation के use होता है, इस सॉफ्टवेयर को आप नीचे दिए लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड करके, ओपन कर सकते हैं जिसे आपको इनस्टॉल करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी| +
Download Free Age Calculator software
Calculate age from date of birth
Age Calculator Software को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे डायरेक्ट ओपन कर लेना है |
software को ओपन करने बाद आपको from में जन्म तिथि और through में जब तक की उम्र चाहिए वो दर्ज कर देंगे जिसके बाद आपको, आपका रिजल्ट दिख जायेगा, जिसमे आप अपनी उम्र को बर्ष, महीने, और दिन में देख पाएंगे, नीचे आप पूरी उम्र को पूरे दिन, पूरे महीने और पूरे दिनों में देख पाएंगे|
ये भी पढ़े: घर बैठे लाइसेंस कैसे बनाये
ये प्रोसेस कंप्यूटर या फिर लैपटॉप से हो गयी, अगर आपके पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप नहीं है तो आप अपने स्मार्टफ़ोन से भी age को आसानी से calculate कर पाएंगे, इसके लिए आपको कोई भी age calculator डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी आपके फ़ोन के कैलकुलेटर में ही एक जन्म तिथि calculate करने का ऑप्शन मिल जायेगा |
ऊपर दिखाए गए प्रोसेस फ्लो से आप अपने स्मार्टफोन में age calculator को ओपन कर सकते हैं, जिसके बाद अपनी जन्म तिथि और date को भर कर अपनी age को calculate कर सकते हैं|
अगर आपको इस पोस्ट के बारे में और डिटेल्स में समझना है तो हमारी यूट्यूब वीडियो को देखे|
पोस्ट से जुड़े सुझाव और सवाल कमेंट करें
धन्यवाद
#onlinesociety #agecalculator #agecalculation
1 thought on “Age Calculator: Calculate age from date of birth”