Niyojan praman patra: नियोजन प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें pdf

दोस्तों जो Niyojan praman patra (निर्माण कर्मकार प्रमाण पत्र) होता है उसकी जरुरत हमें लेबर कार्ड या फिर जिसे हम श्रमिक पंजीयन भी बोलते हैं उसका फॉर्म ऑनलाइन करते हैं समय पड़ती है, इसके साथ ही हमें एक स्व: प्रमाणित घोषणा पत्र की भी जरुरत पड़ती है जिसे आप सीधे upbocw.in से डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं, लेकिन नियोजन प्रमाण पत्र आपको उस वेबसाइट पर देखने के लिए नहीं मिलेगा, तो आज की इस पोस्ट में आप जानेगे कि नियोजन प्रमाण पत्र (निर्माण कर्मकार प्रमाण पत्र) कैसे डाउनलोड करेंगे, कैसे उस फॉर्म को भरना है किससे वेरीफाई करना है| नियोजन प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें pdf

Niyojan praman patra क्या होता है?

नियोजन प्रमाण पत्र आपके द्वारा गत वर्ष में किये गए कार्य का प्रमाणन होता है, जो आप उस व्यक्ति या संस्था से वेरीफाई करते हैं, जहाँ आपने गत वर्ष में कम से कम 90 दिन का कार्य किया है, इसकी जरुरत आपको नया श्रमिक पंजीयन करने के लिए अथवा श्रमिक कार्ड से किसी योजना का लाभ लेने के दौरान देना होता है|

ये भी पढ़ें: घर बैठे नया श्रमिक पंजीयन कैसे करें

नियोजन प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें pdf

नियोजन प्रमाण पत्र कैसे भरना है

नियोजन फॉर्म में सबसे पहले आपको श्रमिक की जानकारी को भरना होगा, उसके बाद पहली टेबल में श्रमिक द्वारा गत 12 में किये गए कार्यो का विवरण देना होगा, जिसे कोई व्यक्ति, संस्था अथवा ठेकेदार प्रमाणित करेगा, दूसरी टेबल में श्रमिक के परिवार का विवरण देना होगा, जिसमे सभी परिवार के सदस्यों का नाम, लिंग, आयु और श्रमिक से सम्बन्ध भरना होगा, दोनों टेबल के लास्ट में श्रमिक के हस्तक्षर होने चाहिए|

नियोजन प्रमाण पत्र का भरा हुआ फॉर्मेट

Niyojan Praman Patra

नियोजन प्रमाण पत्र को कौन-कौन वेरीफाई कर सकता है

नियोजन प्रमाण पत्र कोई भी वो व्यक्ति वेरीफाई कर सकता है, जिसके यहाँ आपने काम किया है यह जरुरी नहीं है कि वह सरकारी या प्राइवेट ठेकेदार ही हो, बस जो भी इस फॉर्म को वेरीफाई करता है, उसका नंबर नाम और पता ऑनलाइन फॉर्म में दर्ज होता है तो कभी अगर विभाग से पूछताछ होती है, उस व्यक्ति कोई कॉल किया जा सकता हैं जिसमे नियोजन फॉर्म को वेरीफाई किया है|

एक नया लेबर कार्ड कैसे बनायें

एक नये लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं, उसके आवेदन से लेकर सत्यापन तक की प्रोसेस को आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख कर समझ सकते हैं|

धन्यबाद

पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझाव कमेंट करें

#niyojanpramanpatra #onlinesociety #nirmankarmkarpramanpatra #labourcard

1 thought on “Niyojan praman patra: नियोजन प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें pdf”

Leave a Comment