MJPRU UNIVERSITY BAREILLY KE COLLEGE ADMISSION BHARE JAYENGE, रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी के एडमिशन फॉर्म कैसे भरें

Hey Friends

आज कि इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आप रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी के एडमिशन फॉर्म कैसे भर सकते हैं इसके लिए आपको क्या दस्तावेज चाहियें, लास्ट डेट कब है, फॉर्म ऑनलाइन करने के बाद आपको क्या करना है |

जो छात्र 12th क्लास पास कर चुके हैं और वो रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी से रिलेटेड किसी भी विद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं उन्हें पहले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा |

MJPRU college Admission ke liye online apply kaise kare?

तो एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा वेबसाइट का लिंक नीचे है |

Click here to MJPRU Official Website: Click here

Click Here to Watch full Detailed Registration Process Video: Click here

वेबसाइट खुलने के बाद आपको कुछ इस तरह का interface देखने के लिए मिलगे जिसमे आपको ऑनलाइन एडमिशन वाले लिंक पर क्लिक कर देना है

ऑनलाइन एडमिशन वाले लिंक पर क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म आ जायेगा आपको ये पूरा फॉर्म भरना है उसके बाद सबमिट कर देना है
सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको एक user id और password मिल जयेगा जिसे आपको नोट करके रख लेना है या स्क्रीनशॉट ले लेना है उसके बाद आपको Next Step पर क्लिक कर देना है और अपने बाकी स्टेप्स की डिटेल्स भी भरनी होगी

ब्लॉग पोस्ट में फॉर्म भरने की प्रोसेस बताना मुश्किल है इसके ऊपर आप हमारी वीडियो देख सकते हैं

Admission ke liye aapko kon kon se Documents chahiye ??

High school ki Marksheet

Intermediate ki Maksheet

Aadhar Card

Jati Praman Patra

Mul Nibas Praman Patra

Character Certificate (जो इण्टर कॉलेज से मिलता है)

Gap Certificate (अगर गैप होता है तो )

Transfer Certificate/ T.C. (मेरिट लिस्ट में नंबर आने के बाद जरुरत पड़ेगी)

Important Dates:

Online Form Start: 29/07/2022

Last Date: 21/08/2022

Form college me jama karne ki laste Date: 22/08/2022

College me Merit List lagne ki Date: 27/08/2022

College me Admission lene ki Last date: 10/09/2022

College Admission Correction ki last date: 12/09/2022-15/09/2022

Online form ki Fee : 150/-

फॉर्म ऑनलाइन भरने के बाद क्या करना है??

जब आप अपना फॉर्म ऑनलाइन भर देते हैं उसके बाद आपने उस फॉर्म में जितने भी विद्यालय भरे उन सभी विद्यालयों में आपको अपने फॉर्म की प्रति ऊपर बताये गए आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा के साथ जमा करनी होगी अगर आपने जो विद्यालय भरा है उसमे ऑनलाइन फॉर्म होते है तो आपको उस महाविद्यलय की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, तो ये आपको पता करना होगा जो विद्यालय आपने फॉर्म में भरे है उसमे एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन है या फिर ऑफलाइन |

तो जब आप अपने महाविद्यालय में फॉर्म जमा कर देते हैं उसके बाद आपको मेरिट लिस्ट का इंतज़ार करना है तो सभी विद्यालयों की लिस्ट अलग-अलग लगती तो मेरिट लिस्ट आने के बाद चेक करना होगा आपका नाम मेरिट लिस्ट में है या नहीं, अगर नाम मेरिट लिस्ट में आ जाता है तो आपको सम्बंधित विद्यालय में एडमिशन ले लेना है

एक से ज्यादा महाविद्यालयों की मेरिट लिस्ट में नाम आ जाने पर क्या होगा??

अगर आपने अपना फॉर्म एक से ज्यादा विद्यालयों से अप्लाई किया है और आपका एक से ज्यादा विद्यालयों की लिस्ट में नाम आ जाता है तो आप अपनी मर्ज़ी से किसी भी विद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं जिस विद्यालय में आप एडमिशन नहीं लेते है उसमे आपका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा |

अगर किसी भी महाविद्यालयों की मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आता है तो क्या करें ??

अगर आपके आवदेन किये हुए किसी भी विद्यालय की मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आता है तो आपको अगली मेरिट लिस्ट का इंतज़ार करना होगा, लगभग हर विद्यालय की 3-4 मेरिट लिस्ट लगती है|

अगर आपको हमारी इस पोस्ट का content पसंद आया हो तो notification को जरूर कर ले

धन्यवाद

#mjpru #mjpruadmission #mjpruadmission2022 #onlinesociety

1 thought on “MJPRU UNIVERSITY BAREILLY KE COLLEGE ADMISSION BHARE JAYENGE, रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी के एडमिशन फॉर्म कैसे भरें”

Leave a Comment