उत्तर प्रदेश सरकार ने नागरिकों की सभी योजनाओं को एक जगह जोड़ने के लिए “Parivar ID (Family ID)” योजना शुरू की है। इस Family ID के जरिए हर परिवार को एक unique 12-digit ID नंबर दिया जाता है, जिससे सरकार को परिवार की पहचान और उसकी पात्रता (eligibility) समझने में आसानी होती है। आज के समय में Family ID बनाना बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है, इस आईडी के माध्यम से आप आसानी से अपने फैमिली को एक जगह पर रजिस्टर कर सकते हैं और किसी भी सरकारी योजना में आवेदन करने में ये आईडी बहुत ही आवश्यक बन जाती है। हालाँकि अगर आपके परिवार का राशन कार्ड बना हुआ है पहले से तो आपको अलग से इस Family ID को बनवाने की जरुरत नहीं है आपकी राशन कार्ड आईडी ही Family ID का काम करेगी। इस पोस्ट में हम Family ID UP बनाने की पूरी जानकारी को समझेंगे।
Family ID के लाभ
- फैमिली आईडी बनवाने से पहले आवेदक के मन में एक सवाल आता है ये आईडी की क्या जरुरत है और हम इसे क्यों बनवाये, तो इसके लाभ बहुत से हैं:-
- पूरे परिवार की एक संयुक्त आईडी बन जाती है जिसे परिवार का हर व्यक्ति इश्तेमाल कर सकता है।
- पूरे परिवार के आधार कार्ड लिंक होने के कारण सभी सरकारी योजनाओं का एक ही जगह पर ट्रैक होता है। जैसे परिवार में किसे कितनी पेंशन मिली, किसे कितनी स्कालरशिप मिली।
- जो लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए eligible नहीं है, उनके परिवार के लिए एक सयुंक्त आईडी बन जाती है।
नोट: जिन लोगो के राशन कार्ड बने हुए हैं, उन लोगो के लिए अलग से Family ID UP बनवाने की जरुरत नहीं है, उनका राशन कार्ड नंबर ही Family ID का काम करेगा।
18 साल के बाद पैनकार्ड में फोटो ऐसे लगेगा।
Parivar ID के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
- सभी फैमिली मेंबर के आधार कार्ड
- सभी फैमिली के आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर
- फॅमिली का पता
Family ID UP कैसे बनाये
- familyid.up.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट के लिए ओपन कर लेना हैं।
- Register/Sign in पर क्लिक करके, Register पर क्लिक करना हैं।
- मुखिया का मोबाइल नंबर और नाम दर्ज करके रजिस्टर कर लेना है।
- रजिस्टर किये हुए नंबर से otp का verification करके लॉगिन करें।
- मुखिया के आधार नंबर को दर्ज करके family ID बनाने की प्रक्रिया को शुरू करें।
- अब एक-एक करके सभी फैमिली मेंबर की जानकारी को जोड़ कर, मुखिया से सम्बन्ध को सेलेक्ट करें।
- सभी मेंबर की जानकारी जोड़ने के बाद proceed करें।
- अब फैमिली के एड्रेस की जानकारी को भरके सबमिट करें।
- सभी जानकारी को भरने के बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक करें।
- आपकी Parivar ID (Family ID) बन जाएगी और एक Family ID No मिल जायेगा।

Ration card status check ऐसे चेक करें- राशन कार्ड कब तक बनेगा ?
🧠 FAQ – Family ID UP 2025
Q1. Family ID बनवाने की अंतिम तिथि क्या है?
➡ कोई अंतिम तिथि नहीं है, यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है।
Q2. क्या Family ID के बिना सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा?
➡ धीरे-धीरे सभी योजनाएँ Family ID से जोड़ी जा रही हैं, इसलिए इसे बनवाना जरूरी है।
Q3. क्या Family ID को Aadhaar से लिंक करना जरूरी है?
➡ हाँ, क्योंकि OTP verification के लिए Aadhaar की जरूरत होती है।
Q4.Family ID ऑनलाइन के बाद क्या करना है?
➡ Family ID बनने के बाद आपको एक temprary family ID नंबर दिया जाता है, उसके बाद ग्राम पंचायत सचिव से एप्रूव्ड होने के बाद आपकी आईडी permanent बन जाती है ।
Q5. क्या Family ID बनवाने के लिए सभी के आधार कार्ड में नंबर लिंक होना जरुरी है ?
➡ हाँ, सभी फैमिली मेंबर के आधार कार्ड में नंबर लिंक होगा, तभी फैमिली आईडी बन पायेगी।
#onlinesociety #familyid #parivarid #familyidcard