NSP क्या है ? इसका पूरा नाम क्या है और इसमें क्या होता है ?
NSP Scholarship Status : NSP का फ़ुल फ़ॉर्म है – नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल basically यह भारत सरकार का एक ऑनलाइन पोर्टल है. इस पोर्टल पर छात्र सरकारी छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस पोर्टल के ज़रिए छात्रवृत्ति से जुड़ी कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं |
इसे भी पढ़े : महिला कंडक्टरों की भर्ती शुरू
नेशनल स्कालरशिप स्टेटस देखने के आवश्यक जानकारी
NSP Scholarship Status : स्टेटस देखने के आपका OTR नंबर ( जब आप रजिस्ट्रेशन करते है तब आपको OTR नंबर मिलता है उसे संभाल कर रखे )
OTR भूल जाने पर क्या करे ?
- सबसे पहले पोर्टल पर आये इसके लिए यहाँ क्लिक करे | ( आपके पास आधार नंबर होना चाहिए और उसमे जो नंबर लिंक है वो होना चाहिए ) चित्र देखे
- आधार नंबर डालने के बाद Get OTP आप्शन पर क्लिक करे अब आपके आधार में जो नंबर लिंक है because उसपर आपको OTP प्राप्त होगा उस OTP को यहाँ दर्ज करके उसके बाद captcha दर्ज करे फिर Submit बटन पर क्लिक करे |
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपका OTR नंबर प्राप्त हो जायेगा उस सुरक्षित जगह नोट अवश्य कर ले |
नेशनल स्कालरशिप का स्टेटस कैसे देखे ?
- सबसे पहले nsp पोर्टल पाए उसके लिए यहाँ क्लिक करे |
- पोर्टल पर आने के बाद आपको ऊपर दिए गए चित्र की भांति लॉग इन पैनल पर आ जायेंगे |
- वहां आपको अपना OTR नंबर और पासवर्ड डालना है |
- अब मेनू सेक्शन पर जाना है वहां आपको “Scheme on NSP ” आप्शन क्लिक करे |
- अब स्क्रीन पर आपको My Application आप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें |
- अब Status के विकल्प पर क्लिक करें |
- आपके स्कालरशिप आवेदन की स्थिति आपके सामने स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगी |
इसे भी पढ़े : ऐसे चुटकियो में ठीक करें अपनी सिबिल स्कोर को।
पोस्ट को यहां तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद पोस्ट से जुड़े सुझाव और समस्या को कमेंट करें।
#dailynews #nspscholarship #scholarship