UPPCL: Bijli ka bill kaise nikale- इलेक्ट्रिसिटी बिल प्रिंट प्रक्रिया

आज के समय में बिजली बिल ऑनलाइन निकालना बहुत आसान हो गया है। अब आपको लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके घर बैठे ही अपने बिजली का बिल देख सकते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे कि Bijli ka bill kaise nikale.

वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन कैसे प्राप्त करें।

Bijli ka bill kaise nikale

बिजली बिल निकलने के लिए आपके पास 10 डिजिट का अकाउंट नंबर होना चाहिए। जो कि आपके पुराने बिल में लिखा होगा। अगर आपका नया कनेक्शन हुआ है तो आपको ये अकाउंट नंबर sms के माध्यम से प्राप्त होता है या फिर आप कनेक्शन के लिए आवेदन वाले id & Password से लॉगिन करके भी इसे प्राप्त कर सकते हैं। Bijli ka bill निकालने की प्रोसेस को जानने के लिए आप आगे के स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:-

  • सबसे पहले www.uppclonline.com वेबसाइट के लिए ओपन करना है।
  • नीचे आपको Customer Services पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको Pay Bill पर क्लिक करना है।
UPPCL: Bijli ka bill kaise nikale
  • Pay Bill पर क्लिक कर देना है।
Electricity bill kaise nikale
  • अब आपको अपने जिला को सेलेक्ट करके अपने 10 डिजिट के अकाउंट नंबर को दर्ज कर देना है और view पर क्लिक करना है।
Electricity bill kaise nikale
  • आपके सामने आपके बिल की कॉपी आ जाएगी, submit पर क्लिक करके आप इसका भुगतान कर सकते हैं।
  • View Bill पर क्लिक करके आप बिल की डिटेल्ड pdf को डाउनलोड कर सकते हैं।
Electricity bill kaise nikale

Electricity bill kaise nikale

  • अगर आप अपने बिल की pdf को डाउनलोड करना चाहते हैं तो view Bill पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जायेगा।
  • OTP को दर्ज करके आपको submit पर क्लिक कर देना है।

लेबर कार्ड कैसे बनाये जाने पूरी प्रोसेस

Electricity bill kaise nikale
  • आपके आपके बिल की कॉपी आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और आसानी प्रिंट या सेव कर सकते है।
Electricity bill kaise nikale

आशा करते हैं पूरी प्रॉसेस आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

Leave a Comment