Shadi Anudan UP: सरकार देगी आपकी बेटी की शादी के लिए 51,000/_ रू०

शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश सरकार की योजना है जिसमे लाभार्थी को 51,000 की राशि बेटी की शादी के लिए दी जाती है। इसके लिए पात्र लाभार्थी शादी से 3 महीने पहले से शादी के 3 महीने बाद तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आज की इस पोस्ट में बात करेंगे Shadi Anudan UP के लिए आवेदन कैसे करें, कौन-कौन पात्र है और क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए।

TopicShadi Anudan Yojna
Fee0/-
DocumentsPhoto, Aadhar Card, Bank Passbook, Shadi Card, Income Certificate
official websitewww. shadianudan.upsdc.gov.in

शादी अनुदान की पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो।
  • शादी के समय लड़की की उम्र 18 वर्ष और लड़के की उम्र 21 पूरी होनी चाहिए।
  • आवेदक गरीबी रेखा के नीचे होना चाहिए।
  • आवेदक अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक को छोड़ कर) का हो।

ये भी पढ़े: सरकार दे रही है विकलांगो को 10,000 लोन

शादी अनुदान की शर्ते

  • आवेदन शादी से 90 दिन से पहले या 90 दिन बाद में होना चाहिए।
  • आवेदक की आय प्रमाण पत्र ग्रामीण क्षेत्र में 46,080 वार्षिक और शहरी क्षेत्र में 56,460 वार्षिक।
  • एक परिवार की अधिकतम 2 पुत्रियों को ही लाभ मिलेगा।
  • लाभ के लिए आवेदन लड़की के पिता-माता या legal guadians ही कर सकते हैं।
  • आवेदक और वधु के आधार कार्ड में नंबर लिंक होना चाहिए।

शादी अनुदान के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • वधु का आधार कार्ड।
  • वर का आधार कार्ड।
  • आवेदक का फोटो।
  • वधु का फोटो।
  • आवेदक का बैंक की पासवुक।
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र।
  • शादी का कार्ड।

Shadi Anudan online form

शादी अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको ऊपर लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट के लिए ओपन कर लेना है।
  • सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको आवेदक के आधार कार्ड से kyc कर देना है।
  • अब आपको ऑनलाइन में सभी जानकारी को भर देना है।
  • सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना है।
  • फॉर्म भरने के बाद आपको फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है।
  • फाइनल सबमिट के बाद आपको सभी डाक्यूमेंट्स की कॉपी लगा कर इसे जमा करना होगा।
  • शहरी क्षेत्र में तहसील में और ग्रामीण क्षेत्र में ब्लॉक में फॉर्म जमा करना होगा।
  • फॉर्म जमा करने के बाद आपके आवेदन की प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

#onlinesociety #shadianudan #shadianudanup

Leave a Comment