Credit card kya hota hai-क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान

क्रेडिट कार्ड देखने में बिलकुल ATM की तरह ही होता है और इससे ATM की तरह ही ऑनलाइन पेमेंट, शॉपिंग, पैसे निकलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन एक क्रेडिट कार्ड का काम करने का तरीके ATM से बिलकुल ही अलग होता है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि credit card kya hota hai और क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान क्या है।

Credit card kya hota hai

हम क्रेडिट कार्ड को बिलकुल ही आसान भाषा में समझते हैं। मान लीजिये आप बैंक में एक अकाउंट को खुलवाते हैं और उसके साथ ही ATM भी बनवाते हैं अब आपके अकाउंट में जितने भी रुपये होंगे उन्हें आप ATM के माध्यम से खर्च कर सकते हैं उन पैसे आप शॉपिंग कर सकते हैं, ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं या ATM से cash निकाल सकते हैं। इसी तरह से जब आप किसी बैंक एक Credit Card को बनवाते हैं तो उस बैंक में आपके नाम पर एक उधारी खाता खोला जाता है और आपकी सिविल के हिसाब से उस क्रेडिट कार्ड की लिमिट दी जाती है। अब आप उस क्रेडिट कार्ड पैसे खर्च कर सकते हैं और उस पैसे का बिल अगले महीने की 1-5 तारीख के बीच आपको प्राप्त होगा जिसे आप बिना किसी व्याज के भुगतान कर सकते हैं समय से भुगतान न करने पर आपको इसमें ब्याज देना पड़ सकता है। हालाँकि क्रेडिट कार्ड से हर जगह पैसे खर्च करना फ्री नहीं होता है वो आपको उस क्रेडिट कार्ड की नियम व शर्तो में पता लगेगा।

सिविल क्या है?

सिविल आपकी एक वित्तीय साख होती है। जब आप कोई लोन लेते हैं तो आपने कितना लोन लिया है और कितना टाइम के लिए लिया है, आपने उस लोन का भुगतान समय से किया है या नहीं इस सब तथ्यों के आधार पर आपके सिविल की गणना की जाती है। सिविल 900 पॉइंट का होता है जिसमे 750+ होने पर आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं800+ credit score अच्छा माना जाता हैं।

ये भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनेगा?

क्रेडिट कार्ड के फायदे

अगर आप थोड़ी बहुत फाइनेंस की समझ रखते हैं क्रेडिट कार्ड के फायदे आपको तभी हो सकते हैं। जब अपने सभी बिलो को समय से भरते हैं और बिना प्लानिंग के कोई भी खर्चा नहीं करते हैं। क्रेडिट कार्ड के फायदे नीचे दिए गए हैं:-

  • बिना ब्याज के आपको पैसे मिल जाते है जिसे आप अगले महीने की सैलरी आने के बाद भुगतान कर सकते हैं।
  • इसमें आपको ढेरो cashback और discount के ऑफर मिल जाते हैं।
  • निरंतर सही ढंग से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल से आपकी सिविल बढ़ती है जो कोई भी लोन लेने में आपकी मददगार साबित होगी।
  • सही से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके आप इसे अपने बिज़नेस में भी मददगार बना सकते हैं।
  • आपको कभी भी इमरजेंसी में पैसे की जरुरत पड़ने पर क्रेडिट कार्ड आपके लिए सहायक साबित हो सकता है।
  • बिना ब्याज के एक इमरजेंसी फण्ड आपके पास रहता है, जिसको बिना इस्तेमाल के आपको कोई भी भुगतान नहीं करना है और बिना लेट हुए हुए ब्याज भी नहीं देना है।
  • हर क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स होते हैं जो आपको क्रेडिट कार्ड के अगले भुगतान में एडजस्ट कर सकते हैं।
credit card ke fyade or nuksaan

Birth Certificate Scam

क्रेडिट कार्ड के नुकसान

अगर क्रेडिट कार्ड को ढंग से इस्तेमाल नहीं किया जाए या बिना जानकारी के इस्तेमाल किया जाये तो इसके कई नुकसान भी आपको उठाने पड़ सकते हैं। कोई भी क्रेडिट कार्ड आपके लिए फायदेमंद तभी साबित होता है जब आप उसकी नियम व शर्तो को जानते हो अन्यथा आपको क्रेडिट कार्ड के नुकसान भी हो सकते हैं:-

  • किसी भी क्रेडिट कार्ड का समय से भुगतान न करने पर आपको भारी ब्याज देना पड़ सकता हैं जो किसी भी पर्सनल लोन की तुलना में बहुत अधिक होगा।
  • आपको हर महीने आपकी लिमिट भर पैसे खर्च करने को मिलते हैं, जिससे आप बिना खर्चे के भी खर्चा कर सकते हैं।
  • आप बिना किसी जरुरत के सिर्फ ऑफर का लाभ उठाने के लिए पैसे को खर्च कर सकते हैं।
  • अगले महीने कहीं से पैसे आने हो तो आप पहले ही खर्चा कर देंगे और पैसे टाइम से न मिलने पर आपको क्रेडिट कार्ड में ब्याज देना पड़ सकता है।
  • क्रेडिट कार्ड होने से आप जरुरत से ज्यादा खर्च कर सकते हैं।
  • बिना जानकारी कभी ऐसा ट्रांसक्शन कर सकते हैं जो क्रेडिट कार्ड से करने पर एक्स्ट्रा चार्ज भी देना पड़ सकता है। जैसे- कैश निकासी, पेट्रोल पंप पर भुगतान।

आशा करते हैं आपको Credit card kya hota hai-क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान से सम्बंधित हमारी इस पोस्ट से काफी जानकारी मिल गयी होगी। पोस्ट से सम्बंधित और क्रेडिट कार्ड से जुड़े कोई भी सवाल और सुझाव के लिए हमें कमेंट करें।

FAQ

क्रेडिट कार्ड क्या है और कैसे काम करता है?

किसी भी बैंक में क्रेडिट कार्ड बनवाने से आपका उस बैंक में एक उधारी खाता खोला जाता है और आपकी सिविल के हिसाब से एक लिमिट दी जाती है और आप उस लिमिट से पैसे को खर्च करके अगले महीने बिना ब्याज के उस पैसे को चुका सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है?

कोई भी इंसान जिसकी उम्र 18+, क्रेडिट स्कोर 750+ और आय 15,000 महीने से ऊपर हो। अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पढ़ें।

क्रेडिट कार्ड के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए?

क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपकी सैलरी 15,000 महीना या उससे अधिक होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए हमारी पोस्ट पढ़ें।

क्रेडिट कार्ड से क्या लाभ है?

क्रेडिट कार्ड लेने के कई फायदे है, इससे आपको 1 महीने के लिए बिना ब्याज के पैसे मिल जाते हैं और क्रेडिट कार्ड के नियमित इस्तेमाल से आपके क्रेडिट स्कोर में भी सुधार आता है।
क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के 3 नुकसान क्या हैं?

  1. बिना जरुरत का खर्चा, 2. समय से भुगतान न होने पर पर्सनल लोन से भी अधिक ब्याज, 3. कैशबैक और ऑफर देखकर बिना जरुरत का खर्चा। अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को पढ़ें।

Leave a Comment