Morpho RD service: Morpho RD service recharge कैसे करें

अगर आप भी Mopho device इस्तेमाल करते हैं और आपकी डिवाइस ने काम करना बंद कर दिया है तो हो सकता है आपके डिवाइस की RD services expire हो गयी हो, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Morpho RD service recharge check कैसे करे और Morpho RD service recharge कैसे करें |

Morpho RD service क्या है

सबसे पहले जान लेते हैं कि RD service क्या होता है?, तो जब भी आप कोई भी Biometric device इस्तेमाल करते हैं चाहे वह IRIS Scanner हो या फिर Finger Print Device सभी में आपको एक yearly service fee देनी होती है, जिसे हम Biometric device की दुनिया में RD service charge कहते हैं, हालाँकि कुछ devices में RD service lifetime फ्री रहती है लेकिन उसे आपको features भी काम मिलते हैं, लेकिन बात करें Morpho की तो यहाँ पर आपको Morpho RD service recharge साल में एक बार करवाना होता है|

ये भी पढ़े: PVC पैनकार्ड कैसे ऑर्डर करें

Buy Lifetime free RD services device: https://amzn.to/3Slzss2

Buy New Morpho Device: https://amzn.to/3rgI4UM

Morpho RD service recharge check

सबसे पहले आपको अपने डिवाइस की RD service की Validity चेक करनी होगी इसके लिए आपको Morpho RD service की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना, नीचे आपको सstep by step प्रोसेस बताई गयी है|

  1. Morpho RD service की मुख्य वेबसाइट खोले: यहाँ क्लिक करें
  2. Check validity of RD Service पर क्लिक करें
  3. Serial नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें
  4. आपको अपनी डिवाइस की RD service की Date दिख जाएगी|
morpho rd service check

Morpho RD service recharge

अगर आपकी DEVICE STATUS में DEVICE ALREADY WHITELISTED आ रहा है तो आपको अभी RD SERVICE को Renew नहीं करना है, अगर आपकी DEVICE STATUS में DEVICE IS VALID BUT NOT WHITELISTED तब आपको अपनी डिवाइस की RD service recharge करना पड़ेगा जिसकी प्रोसेस आपको नीचे के स्टेप्स में दे गयी है|

  • Morpho RD service की मुख्य वेबसाइट खोले: यहाँ क्लिक करें
  • Renew RD Service पर क्लिक करें
  • Device का Serial number दर्ज करें और device model सेलेक्ट करे(device model, serial नंबर के ऊपर ही देखने को मिलेगा)
  • Add to cart पर क्लिक करें उसके बाद view cart पर क्लिक करें
  • Term & conditions को सेलेक्ट करें और checkout पर क्लिक करें
  • अगर आपको पहले से Account है तो email और password डाल कर लॉगिन करें अन्यथा create Account पर क्लिक करके नया account बना लें
  • login होने के बाद आपको भुगतान की जाने वाली राशि का विवरण दिखाई देगा, आपको Continue shopping पर क्लिक कर देना है

ये भी पढ़े: Antiraging फॉर्म कैसे भरे

renew morpho rd service
  • उसके बाद आपको अपनी फीस का भुगतान डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर देना है
  • भुगतान सफल होने के बाद आपकी पंजीकृत gmail पर एक मेल आएगा
  • भुगतान का मेल आने के बाद आपको 1-24 घंटे के अंदर एक confirmation मेल आएगा जिसके बाद आप अपनी डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं|

ये Morpho RD service recharge check से लेकर Morpho RD service recharge तक की पूरी प्रोसेस थी इसके अलावा आपको कोई सुझाव या सवाल है तो नीच कमेंट करे

धन्यबाद

#onlinesociety #morpho #morphordservice #renewmorphordservice #morphordservicerenewal

2 thoughts on “Morpho RD service: Morpho RD service recharge कैसे करें”

Leave a Comment