अगर आपका लर्नर लाइसेंस बने हुए 6 महीने हो गए हैं और अभी तक आपने permanent लाइसेंस नहीं बनवाया है तो आपको लर्नर लाइसेंस को दुबारा से लर्नर लाइसेंस बनवाना होगा। तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको बतायूंगा कि आप Learner Licence renewal कैसे कर सकते हैं।
Learner Licence renewal
लर्नर लाइसेंस expire वाले 2 तरह के लोग होते हैं एक वो जिन्होंने अभी तक permanent लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं किया है तो उनकी लर्नर expire हो गयी। दूसरे वो लो जो ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन करके फीस का पेमेंट कर चुके हैं लेकिन स्लॉट पर पहुंच नहीं पाए या लाइसेंस बन नहीं पाया और लर्नर की दिनांक निकल गयी।
तो ऐसे दोनों ही लोगो को अपनों लर्नर लाइसेंस को रिन्यूअल करना होगा। जिनकी फीस का भुगतान हो चुका है वो नई लर्निंग बनने के बाद डायरेक्ट स्लॉट बुक करके अपने ड्राइविंग लाइसेंस को बनवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं जाने पूरी प्रोसेस
Renew Learner Driving Licence
Learner Driving Licence Renewal करने के लिए आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना है:-
- सबसे पहले sarathi.parivahan.in वेबसाइट पर जाना है और अपने राज्य को सेलेक्ट कर लेना है।
- Apply for Learner Licence पर क्लिक करना है जिसमे आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे।
- Applicant holds Learner Licence पर क्लिक करके सबमिट पर क्लिक कर देना है।
- अपना लर्नर लाइसेंस नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करके confirm करेंगे।
- आपका नाम और पिता का नाम आ जायेगा जानकारी ठीक होने पर आपको submit करना है।
- जिसका vehicle का लाइसेंस रेनेवल करना है उसे सेलेक्ट करके रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को पूरा कर लेंगे।
- अब अपनी पुरानी लर्निंग को अपलोड कर दें।
- जो भी रेनेवल की फीस हो उसका भुगतान कर देना है।
- आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा अब आपको सभी डाक्यूमेंट्स को लेकर किसी भी RTO ऑफिस में चले जाना है।
- RTO से verify होने के बाद आपने नया लर्नर बन जायेगा।
- लर्नर बनने के बाद आप अपने permanent licence के लिए आवेदन कर देना है।
ये पूरी प्रोसेस इस तरह से आप अपने लर्नर लाइसेंस को रेनेवल कर सकते हैं और उसके बाद permanent लाइसेंस के लिए आवेदन कर देना है। इस पूरी प्रोसेस में कुछ भी समझ ना आया हो तो आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। हमसे जुड़ने के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।