Gpay referral Program: कमाओ दिन के 1000 रुपये, जानें कैसे?

Gpay referral Program, Refer & earn का ही एक हिस्सा है जिससे अगर आप पहले से ही Gpay का इस्तेमाल कर रहे हैं और किसी नये यूजर को इससे जुड़वाते हैं तो इसमे आपको कुछ रुपये मिलते हैं। लेकिन कई बार छोटी-छोटी गलतियों की वजह से वह पैसे आपको नहीं मिल पाते हैं तो इस पोस्ट में आप Gpay से पैसे कमाने का सही तरीका सीखेंगे।

Gpay referral Program क्या है?

आज एक समय में मार्केट में कोई भी नई App आती है तो वह Refer & Earn program चलाती है। जिससे उस App का पुराना user किसी नये user को जोड़ता है तो पुराने यूजर को कुछ पैसे दिए जाते हैं साथ ही नए user को भी इसमें कुछ न कुछ पैसे दिए जाते हैं। इससे कंपनी और user दोनों का फायदा होता है। इसी तरह से Gpay भी इस प्रोग्राम चलाती है। Gpay, Google की ही एक Payment App है जो की trusted है अगर आप PhonePe या Paytm चलाते हैं तो इस App को भी बेफिक्र use कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Phonepe se bike insurance kaise kare

Gpay पुराने यूजर को लगभग 201/- रुपये हर refer पर मिलते हैं और जो आपके refer से download करके Gpay को चालू करता हैं तो 21/- उसे भी मिलते हैं वही कोई अगर डायरेक्ट play store से डाउनलोड करके इस App का इस्तेमाल करते हैं उन्हें कोई बोनस नहीं मिलता हैं। तो इस तरह से अगर आप दिन में 5 लोगो का भी Gpay डाउनलोड करवा देते हैं तो लगभग 1000 दिन का कमा सकते हैं। अगर आप एक नए यूजर हैं तो आप हमारे नीचे दिए लिंक से Gpay को download करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

Download Gpay: https://g.co/payinvite/yI5SX

Gpay Referral का सही तरीका

google pay चाहे आप अपने लिंक से डाउनलोड कराये या डायरेक्ट डाउनलोड कराये इससे फर्क नहीं पड़ता है। बस Gpay में Bank Account लिंक होने से पहले आपको referral code पड़ जाना चाहिए। बाकी Gpay से पैसे कमाने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें:-

  • अपने Gpay को ओपन करें और आखिर में आपको invite link और refer code दोनों देखने को मिल जायेंगे। invite पर क्लिक करके आप किसी को भी एक लिंक share कर सकते हैं।
  • refer लिंक या सीधे play store से Gpay को download करके, इसे open करें।
  • बैंक में लिंक नंबर और किसी भी ईमेल से लॉगिन करें।
  • याद रखें इस नंबर और ईमेल से पहले gpay नहीं बना हो नहीं तो आपको referral के पैसे प्राप्त नहीं होंगे।
  • अभी आपको किसी भी बैंक अकाउंट को नहीं जोड़ना है ऑप्शन आने पर आपको not now पर क्लिक करना है।
  • Gpay ओपन हो जायेगा लॉगिन हो कर, अब आपको ऊपर right side में gmail वाले फोटो पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद ऊपर right side 3 dots पर क्लिक करके referral code पर क्लिक करें।
  • लिंक से डाउनलोड करने पर यहाँ पर आपको refferal code पहले से ही भरा मिलेगा। किसी और का referral code होने पर वो अकाउंट से पहले ही बन चुका है।
  • Play store App को डायरेक्ट डाउनलोड करने की स्थिति में आपको यहाँ पर अपना Referral code दर्ज करके verify पर क्लिक कर देना है।
  • आपके पास कोई code न होने की स्थिति में हमारा कोड yI5SX को इस्तेमाल करें।
  • आपका code verify होने जिसका भी कोड है उसका नंबर आ जायेगा उस नंबर को ओपन करके pay पर क्लिक करें।
  • 1 रुपए भेजने के लिए बैंक अकाउंट को अब अपने Gpay में Bank Account को जोड़े और ATM के माध्यम से PIN को बना कर 1 रूपए का भुगतान करें।
  • भुगतान करने के बाद new user को 21 रूपए और code वाले यूजर को 201 प्राप्त होंगे जो की आपके खाते में 1-2 hrs में credit हो जायेंगे।

ये सही तरीका है जिससे आप Gpay referral से reward को प्राप्त कर सकते हैं। पहले आप Gpay डाउनलोड करके और referral code को जोड़ कर 1 रुपये का भुगतान करें और आपको रिवॉर्ड के पैसे मिल जायेंगे ।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। हमसे जुड़ने के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

Leave a Comment