अगर आप खाने-पीने से सम्बंधित कोई भी काम करते हैं तो आपको इसके लिए आपको fssai का एक लाइसेंस लेना होता है जिसे हम फ़ूड लाइसेंस बोलते हैं। इस लाइसेंस के लिए आप घर बैठे ही ऑनलाइन बना सकते हैं। इस लाइसेंस के लिए आपको हर साल नवीनीकरण करना होता है हालाँकि आप इसे अधिकतम 5 वर्षो के लिए भी रिन्यूवल कर सकते हैं। अगर आपका ये लाइसेंस बना हुआ है और नवीनीकरण की तिथि निकल गयी है या फिर निकलने वाली है तो आप इसे ऑनलाइन ही रेनेवल कर सकते हैं। इस पोस्ट में आप fssai license renewal की पूरी प्रोसेस को आसानी से सीख सकते हैं।
Food Licence क्यों जरुरी है
ये लाइसेंस इस बात को certified करता है कि आप जो खाने-पीने की चीज़े बेच रहे हैं वो फ़ूड स्टैण्डर्ड को मैच करती हैं और आप कोई भी गलत चीज़ नहीं बेच रहे हैं। अगर आप खाने-पीने से सम्बंधित कोई भी काम करते हैं तो इस लाइसेंस को अनिवार्य रूप से बनवाये और समय से नवीनीकरण भी कराये। जिससे आपको किसी भी तरह की कोई भी समस्या ना आये।
Food Licence Renewal के लिए डाक्यूमेंट्स
- लाइसेंस रजिस्ट्रेशन नंबर या रेफ़्रेन्स नंबर।
- लाइसेंस में पंजीकृत मोबाइल या ईमेल
- आधार कार्ड कार्ड
- फोटो
घर बैठे प्लास्टिक आधार कार्ड प्राप्त करें मात्र 50/- में।
Fssai License Renewal
Fssai License Renewal करने के लिए आपके पास 2 ऑप्शन है जिससे आप आसानी से अपने लाइसेंस के लिए रेनेवल कर सकते हैं। एक तो आप लॉगिन करके लाइसेंस को रिन्यूअल कर सकते हैं और दूसरा बिना लॉगिन किये हुए भी कर सकते हैं लेकिन लाइसेंस को डाउनलोड करने के लिए आपको लॉगिन ही करना पड़ेगा। तो बहतर रहेगा आप लॉगिन करके ही अपने लाइसेंस को रेनेवल करें। Food Licence Renewal के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:-
Renewal without Login
- foscos.fssai.gov.in पोर्टल के लिए ओपन करना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर Apply for Renewal without Sign in पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपने पुराने लाइसेंस का Registration Number और Validity date को सेलेक्ट कर लेना है और कॅप्टचा को दर्ज करके सबमिट कर देना।
- आपके सामने आपके लाइसेंस की सभी जानकारी आ जाएगी।
- नीचे स्क्रॉल करके आपको जितने भी वर्ष का नवीनीकरण करना है वो सेलेक्ट कर लें।
- सभी जानकारी को चेक करने के बाद save & next पर क्लिक करें।
- कोई लाइसेंस से सम्बंधित अन्य डाक्यूमेंट्स होता है तो उसे अपलोड कर सकते हैं।
- आप एक Payment gateway को सेलेक्ट कर लेंगे और Pay पर क्लिक कर देना है।
- अब जो भी फीस आती है उसका भुगतान आपको कर देना है।
- भुगतान करने के बाद आपका Food Licence रिन्यूअल हो जायेगा।
Renewal with Login.
- foscos.fssai.gov.in पोर्टल के लिए ओपन करना है।
- होम पेज पर Login Food Business पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपने पुराने लाइसेंस का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके Proceed पर क्लिक करना है।
- अब पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन कर लेंगे।
- पासवर्ड पता नहीं होता है तो आपको forget password पर क्लिक करना है, जिससे आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक otp जाएगी जिसे वेरीफाई करके आप एक नया पासवर्ड बना सकते हैं, इस नए पासवर्ड से आप आसानी से लॉगिन कर सकते हैं।
- लॉगिन होने के बाद आपको Login for Renewal for License पर क्लिक करना है।
- आपके रिन्यूअल होने वाले लाइसेंस की जानकारी आ जाएगी।
- अब आपको Action के नीचे Proceed पर क्लिक कर देना है।
- आपके सामने आपके लाइसेंस की सभी जानकारी आ जाएगी।
- नीचे स्क्रॉल करके आपको जितने भी वर्ष का नवीनीकरण करना है वो सेलेक्ट कर लें।
- सभी जानकारी को चेक करने के बाद save & next पर क्लिक करें।
- कोई लाइसेंस से सम्बंधित अन्य डाक्यूमेंट्स होता है तो उसे अपलोड कर सकते हैं।
- आप एक Payment gateway को सेलेक्ट कर लेंगे और Pay पर क्लिक कर देना है।
- अब जो भी फीस आती है उसका भुगतान आपको कर देना है।
- भुगतान करने के बाद आपका Food Licence रिन्यूअल हो जायेगा।
Fssai Renewal License Download
लाइसेंस को डाउनलोड करने के लिए एक ही प्रोसेस है चाहे आप लॉगिन करके रेनेवल करें या फिर बिना लॉगिन किये हुए रेनेवल करें। Fssai Renewal License Download करने के लिए आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना है:-
- foscos.fssai.gov.in पोर्टल के लिए ओपन करना है।
- होम पेज पर Login Food Business पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपने लाइसेंस का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके Proceed पर क्लिक करना है।
- अब पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन कर लेंगे।
- पासवर्ड पता नहीं होता है तो आपको forget password पर क्लिक करना है, जिससे आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक otp जाएगी जिसे वेरीफाई करके आप एक नया पासवर्ड बना सकते हैं, इस नए पासवर्ड से आप आसानी से लॉगिन कर सकते हैं।
- लॉगिन होने के बाद Issued पर क्लिक करना है और उसके बाद + पर क्लिक करना है।
- आपके लाइसेंस की जानकारी आ जाएगी अब आपको Registration number पर क्लिक करना है।
- आपका Fssai Renewal License Download हो जायेगा जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं।
घर बैठे करें फार्मर रजिस्ट्री, जाने पूरी प्रोसेस
जरुरी बातें
- फ़ूड लाइसेंस को समय से रेनेवल करें ताकि आप penalty से बच सकें।
- हमेशा कोशिश करें अपने लाइसेंस को लॉगिन करके ही रेनेवल करें ताकि आपको लाइसेंस डाउनलोड करने में कोई भी दिक्कत न हो।
- अगर आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं या फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल मौजूद नहीं है तो ऐसे में आप अपने जिले सप्लाई ऑफिस में संपर्क करें।
- अगर अपने बिना लॉगिन किये हुए लाइसेंस को रेनेवल कर दिया है और अब आप उसे डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो से में आप अपने जिले सप्लाई ऑफिस में संपर्क करें।
- ऑनलाइन बनाये हुए या रेनेवल किये हुए लाइसेंस में किसी भी physical sign की जरुरत नहीं होती है उसमे digital sign पहले ही होते हैं।
आशा करते हैं पूरी प्रॉसेस आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।
#onliensociety #fssailicenserenewal #foodlicenserenewal