ई-श्रम कार्ड नई योजना: मिलेंगे 3000/- महीने, जल्दी करें ऑनलाइन

अगर आपके पास भी एक ई-श्रम कार्ड है तो आप उससे 3000 रुपए महीने के प्राप्त कर सकते हैं। कैसे ऑनलाइन करना है, क्या-क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे, कैसे पैसे प्राप्त होंगे वो पोस्ट में जान पाएंगे। इस पोस्ट में हम eShram card new yojna के बारे में पूरी जानकारी में बात करेंगे।

eShram card new yojna

सबसे पहले आपको ये जान लेना बहुत जरुरी है कि ये योजना eshram कार्ड की योजना नहीं है। इस योजना का नाम है shram yogi mandhan yojna. ये योजना esharm कार्ड के शुरू होने से पहले ही आ चुकी थी इसे अब eshram कार्ड के पोर्टल से लिंक कर दिया गया है। अब इस योजना के बारे में जान लेते हैं।

श्रमयोगी मानधन योजना, एक पेंशन योजना है इसमें 18-40 साल तक के असंगठित क्षेत्र के worker आवेदन कर सकते हैं इसमें 55-200 रूपए तक आपकी उम्र के हिसाब से आपको भुगतान करना होगा। उसके बाद जब आपकी उम्र 60 हो जाएगी तो आपको 3000/- पेंशन के रूप में मिलेंगे। इस योजना में जितना contribution आपका रहेगा उतना ही सरकार का भी रहेगा। आपकी उम्र के हिसाब से आपको कितना कंट्रीब्यूशन देना है ये आप नीचे लिस्ट में देख कर पता कर सकते हैं।

Contribution Chart डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें

download pdf 24

ये भी पढ़ें: सरकार देगी आपकी बेटी की शादी के लिए 51,000/_ रू०

Online apply for Maandhan Scheme

अगर आप मानधन योजना की पेंशन स्कीम में आवेदन करना चाहते हैं तो आप किसी नजदीकी csc center पर जा सकते हैं। घर बैठे आवेदन करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

Online apply for Maandhan Scheme
  • मानधन योजना में आवेदन करने के लिए आप सीधे https://maandhan.in वेबसाइट के लिए ओपन करें।
  • अब आपको लॉगिन पर क्लिक करना है। आप एक न्यू टैब ओपन हो जाएगी।
  • Self Enrollment पर क्लिक करके मोबाइल नंबर को verify करके login पर क्लिक करे।
  • अब आपको आवेदन दी गयी सभी जानकारी को ध्यान से भरना है।
  • फॉर्म को भरने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • उसके बाद आपके खाते से अपनी उम्र के हिसाब से किश्त कटती रहेगी।

आशा करते हैं पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी होगी अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

#onlinesociety #eshramcard #eshramcardnewupdate

Leave a Comment