दोस्तों अगर आप csc या कोई इंटरनेट कैफ़े चलाते हैं तो आपको webcam की जरुरत तो पड़ती रहती होगी। ऐसे अगर आप एक सस्ता और अच्छा webcam तलाश रहे हैं तो आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे Best webcam for csc Center. जिससे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Webcam Requirement
अगर आप csc चलाते हैं तो आपको आयुष्मान कार्ड की kyc में live फोटो लेने के लिए वेबकेम की जरुरत पड़ती है इसके साथ ही csc के कुछ अन्य कामो में भी webcam की जरुरत पड़ती रहती है। साथ ही अगर आप internet cafe भी चलाते है तो कई ऐसे फॉर्म होते हैं जिनका लाइव फोटो लेने की जरुरत पड़ती है जैसे BPSC teacher और SSC फॉर्म। तो live फोटो लेने के लिए हमें webcam की जरूरत पड़ती है।
ये भी पढ़ें: किसी भी शिकायत की एप्लीकेशन कैसे लिखें
Best webcam for csc Center
मार्केट में आपको कई तरह के सस्ते और महंगे webcam देखने को मिल जायेंगे। लेकिन में इस्तेमाल करता हूँ। Zebronics Zeb-Crystal Clear Webcam ये कैमरा आपको Amazon पर मात्र 500-600 रूपए के बीच मिल जायेगा। इसकी built quality पैसे के हिसाब से बहुत अच्छी है और फोटो भी अच्छे से क्लिक हो जाते हैं। इस webcam से मैं ssc के फॉर्म भरता हूँ और आयुष्मान कार्ड की kyc में भी live फोटो कैप्चर करता हूँ।
इस कैमरा के माध्यम से कई लर्नर लाइसेंस के टेस्ट भी दिलवा चुका हूँ। किसी में कोई प्रॉब्लम नहीं आयी है। इस कैमरा को इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। आपको कैमरा को कंप्यूटर से connect करना है और आपका कैमरा automatic install हो जायेगा और अब आप इसे किसी काम में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस कैमरा को खरीदने के लिए आप हमारे affiliate link का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Buy link: https://amzn.to/3UM5yk8
ZEBRONICS Zeb-Crystal Clear Webcam Specifications
इस कैमरा की कुछ specifications को आप नीचे देख सकते हैं।
इस webcam का full review देखने के आप हमारी unboxing यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। हमसे जुड़ने के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।