जाति प्रमाण पत्र एक बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट होता है। इसकी जरुरत आपको स्कालरशिप से लेकर सरकार की कई योजनाओं का लाभ लेने के लिए पड़ती है। अगर आपने अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाया है या आपका पुराना जाति प्रमाण पत्र खो गया है। तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की आप अपना Caste certificate download कैसे कर सकते हैं।
Caste certificate download
सबसे पहले आपको ये जान लेना बहुत जरुरी है कि जिस ID से आप जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते हैं। सर्टिफिकेट बनने के बाद उसी ID से लॉगिन करके आपको उस सर्टिफिकेट के लिए डाउनलोड करना होता है। अगर आपने किसी इंटरनेट कैफ़े से जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है तो आप उसे खुद से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको उसी कैफ़े पर जाकर अपने सर्टिफिकेट को प्रिंट कराना होगा। लेकिन अगर आपको उसका सर्टिफिकेट नंबर मिल जाता है। तो आप Caste certificate download अपने आप ही कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: घर बैठे बनाये अपना लर्नर लाइसेंस
अगर आपका caste certificate पहले का बना हुआ है और आपके पास उसका सर्टिफिकेट नंबर पहले से ही मौजूद है या फिर नया सर्टिफिकेट बनवाया है और आपको उसका सर्टिफिकेट नंबर पता लगा गया है तो आप digilocker के माध्यम से अपने जाति प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
डिजिलॉकर से जाति प्रमाण पत्र को डाउनलोड करने लिए आपके पास डिजिलॉकर की ID होना चाहिए। अगर आपके पास डिजिलॉकर ID नहीं है तो आप डिजिलॉकर वेबसाइट या App के माध्यम से Sign up करके अपनी ID को फ्री में बना सकते हैं।
digilocker se Caste certificate download
- डिजिलॉकर से caste सर्टिफिकेट download करने के लिए आपको डिजिलॉकर वेबसाइट या फिर Digilocker App को डाउनलोड कर लेना है।
- सबसे पहले आपको sign up करके ID को बना लेना है। पहले से ही ID है तो लॉगिन कर लेना है।
- login होने के बाद आपको search documents पर क्लिक करना है।
- अब यहाँ पर आपको caste लिखकर सर्च कर देना है।
- आपके सामने सभी राज्य की लिस्ट आ जाएगी। जिस भी राज्य में आप रहते हैं उसे सेलेक्ट कर लेंगे।
- आप आपको application no. और certificate no. को दर्ज कर देना है।
- आपके राज्य में जो भी जानकारी मांगते हैं उसे दर्ज करके get documents पर क्लिक करेंगे।
- अब आपका सर्टिफिकेट आपके डिजिलॉकर की ID में हमेशा के लिए issue हो जायेगा।
- आप कभी भी इस ID को लॉगिन करके अपने सर्टिफिकेट को प्रिंट कर सकते हैं।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। हमसे जुड़ने के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।