हर राज्य में जाति प्रमाण पत्र बनाया जाता है जो उस राज्य का होता है लेकिन केन्द्रीय जाति प्रमाण पत्र पूरे भारत में मान्य होता है 

What's Central caste certificate

जब हम केंद्र की किसी योजना या फिर फॉर्म के लिए आवेदन करते हैं तो हमें केंद्रीय जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है।

वैसे केन्द्रीय जाति प्रमाण पत्र की कोई भी वैधता नहीं होती है, लेकिन आप 3 वर्ष तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं 

Central caste certificate validity

आधार कार्ड आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर स्व. प्रमाणित घोषणा पत्र राज्य वाला जाति प्रमाण पत्र

Documents for Central caste cer.

केन्द्रीय नौकरी में आवेदन के लिए और  केन्द्र की किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए आपको जरुरत पड़ती है  

Central Caste cert. Requirement

1. जनसेवा केंद्र आप अपने किसी भी पास के जनसेवा केंद्र पर जाकर 80-100 रूपए दे कर आसानी से अपने central caste certificate को बनवा सकते हैं।

central caste cert. kaise banega?

घर बैठे आवेदन घर बैठे अपना केंद्रीय जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:-

central caste cert. kaise banega?