अगर आपने इस साल 10th या 12th क्लास पास किया है और आपको अपने नंबर से अपनी percentage निकलना नहीं आ रही है तो आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे कि रिजल्ट के नंबर से परसेंटेज कैसे निकलते हैं।
Percentage kaise nikale
रिजल्ट का प्रतिशत निकालने के लिए एक बहुत ही simple फॉर्मूले का इस्तेमाल किया जाता है। आपके जितने भी नंबर आये हैं उन्हें आपको जोड़ लेना है और जो भी आपका पूर्णांक है उससे भाग करके 100 से गुना कर देना है तो आपको percentage निकल कर आ जाएगी।
Result Percentage formula = Number optained x 100/ Total number
मान लीजिये सोनू ने इस साल हाई-स्कूल पास किया है और उसे 446 नंबर प्राप्त हुए हैं और उसका रिजल्ट 600 नंबर है तो सोनू को कितने प्रतिशत बनी? अब सोनू ऊपर बताये फॉर्मूले से आसानी से 446 को 100 से गुणा करके 600 से भाग कर देगा तो उसे अपने अंक percentage में देखने को मिल जायेंगे।
ये भी पढ़ें: Gpay referral से कमाओ दिन के 1000 रुपये
Result की Percentage निकालने का आसान तरीका
अगर आपके सभी विषय 100-100 नंबर के होते हैं तो आपको percentage निकलने के लिए किसी फॉर्मूले की जरुरत नहीं है आपको जितने भी नंबर प्राप्त हुए है उसे अपनी विषय की संख्या से भाग कर दिखिए आपको आपकी percentage प्राप्त हो जाएगी।
जैसे सोनू से हाई-स्कूल में 446 नंबर प्राप्त किये थे और उसके सभी विषय 100 नंबर के है और उसके पास 6 विषय थे। अब सोनू 446 को 6 से भाग करके अपने percentage को निकाल लेगा।
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। हमसे जुड़ने के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।