LEO Lambit Problem- आपका पंजीकरण LEO के पास लंबित है।

काफी समय के बाद लेबर कार्ड की वेबसाइट खुलने लगी है। इसके साथ ही इसमें कुछ सर्विसेज काम भी करने लगी है। ऐसे में जो लोग अपने श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन रिन्यूअल कर रहे हैं उन लोगो के लिए LEO Lambit Problem आ रही है। जब भी श्रमिक, लेबर कार्ड को ऑनलाइन रिन्यूअल करता है और फेस काटने के बाद दोबारा से नवीनीकरण की स्थिति को चेक करता है तो वह पर लिख कर आ जाता है, ‘आप अभी अपना पंजीकरण नवीनीकृत नहीं कर सकते हैं, क्योकि आपका पंजीकरण LEO के पास लंबित है।’

LEO Lambit Problem क्यों आ रही है?

ये प्रॉब्लम ज्यादातर उन लोगो के लिए आ रही है जिनका श्रमिक कार्ड काफी समय से टूटा हुआ है। यानि जो लोग समय से अपने लेबर कार्ड को रिन्यूअल नहीं करा पाये थे। बात करते हैं LEO Lambit Problem आ ही क्यों रही, तो जैसा की आपको पता ये वेबसाइट काफी समय से बंद थी क्योकि इसमें कुछ updates पर काम चल रहा था, ऐसे new update की वजह से ही ये प्रॉब्लम आ रही है।

नए अपडेट में ये कर दिया गया है जिनका भी श्रमिक का कार्ड रिन्यूअल हो रहा है वह डायरेक्ट एप्रूव्ड नहीं हो रहा है जैसे की पहले हो जाता था। अब जैसे ही आप अपने लेबर कार्ड को रिन्यूअल करते हैं वैसे ही आपका लेबर कार्ड रिन्यूअल की request, को आपके जिले के LEO (Labour Enforcement Officer) के लिए भेज दिया जाता है। अब वह इस श्रमिक का भौतिक सत्यापन करेंगे और जो भी डाक्यूमेंट किया है उसका भी सत्यापन किया जायेगा और उन्हें श्रमिक अगर पात्र मिलता है तब ही वह उनका सत्यापन पूरा करेंगे और उसके बाद ही आपका लेबर कार्ड रिन्यूअल हो पायेगा।

‘पंजीकरण LEO के पास लंबित’ Solution

आशा करते हैं आपको प्रॉब्लम अच्छे से समझ में आ गयी होगी तो आप इसके समाधान को भी आसानी से समझ पाएंगे। अगर आपका पंजीकरण LEO के पास लंबित है तो आप आगे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:-

  1. सबसे पहले तो लेबर कार्ड रिन्यूअल करने लिए आपको ‘कार्य प्रमाण पत्र’ को डाउनलोड करके उसे सही भरना है और एक ठेकेदार के भी हस्ताक्षर करा कर तैयार करना है।
  2. आपको ऑनलाइन ही Labour card Renewal लेबर कार्ड को रिन्यूअल करना है और जो भी फीस और पेनल्टी का भुगतान कर देना है।
  3. फीस का भुगतान करने के बाद दोबारा से ‘श्रमिक कार्ड नवीनीकरण’ की स्थिति को चेक करना है।
  4. पंजीकरण LEO के पास लंबित दिखाई देने पर आपको कम से कम एक सप्ताह का इंतज़ार करना है और स्थिति को ऑनलाइन ही चेक करते रहना है।
  5. अगर 1 सप्ताह के इंतज़ार के बाद भी आपका श्रमिक कार्ड रिन्यूअल नहीं होता है तो आपको अपने जिले के Labour card office में जाना होगा और Labour Enforcement Officer (LEO) से मिलना होगा और सभी जानकारी को उन्हें बताते हुए एक प्रार्थना पत्र देना होगा। उसके बाद वो अपनी ID से आपके लेबर कार्ड को अप्रूवल कर देंगे और आपका श्रमिक कार्ड सफलतापूर्वक रिन्यूअल हो जायेगा।
Labour Enforcement Officer (LEO)

 करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी। अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

#onlinesociety #leolambit #upbocw

Leave a Comment